Samachar Nama
×

आंखों के सूखेपन के लिए वैज्ञानिकों ने बनाई नई दवाई, जानिये इसके बारे में

जयपुर। आज के दौर में आंखों में होने वाले सूखेपन की वजह से कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। तकनीकों ने इंसान सुविधा के साथ साथ ये बहुत सारी बिमारियां देदी है। इस तकनीक के कारण से लोग देर तक पलकें नहीं झपकाते हैं। आपको बता दे कि मोबाइल, टीवी की स्क्रीन में देर
आंखों के सूखेपन के लिए वैज्ञानिकों ने बनाई नई दवाई, जानिये इसके बारे में

जयपुर। आज के दौर में आंखों में होने वाले सूखेपन की वजह से कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। तकनीकों ने इंसान सुविधा के साथ साथ ये बहुत सारी बिमारियां देदी है। इस तकनीक के कारण से लोग देर तक पलकें नहीं झपकाते हैं। आपको बता दे कि मोबाइल, टीवी की स्क्रीन में देर तक टकटकी बांधे देखने से आंखों की नमी उड़ जाती हैं। तो इसके इलाज के लिए ऐसे में सूखी आंखें के इलाज केआंखों के सूखेपन के लिए वैज्ञानिकों ने बनाई नई दवाई, जानिये इसके बारे में

लिए ज्यादातर डॉक्टर मरीज को ओमेगा एक्स फैटी एसिड वाली दवा लेने की सलाह देते हैं। शोध से यह पता चला है कि अब एक नई दवा और भी ज्यादा और जल्दी असर करेगी जो इस समस्या से निजात दिलायेगी। नये शोध से ज्ञात हुआ है कि इसके दौरान एक ऐसे तत्व का पता चला है जो ड्राई आंखों का इलाज करने में काफी प्रभावी साबित हो सकता है। जानकारी दे दे कि अमेरिका के नेशनल आई इंस्टीट्यूट (NEI) नेआंखों के सूखेपन के लिए वैज्ञानिकों ने बनाई नई दवाई, जानिये इसके बारे में

अध्ययन करके यह दवा खोजी है। इन्होंने इसके बारे में बताया कि अब तक आंखों के सूखेपन के लिए ओमेगा एक्स फैटी दवाएं ही काम में ली जाती रही हैं। माना जा रहा है कि इस नव विकसित दवा से आंखों का सूखापन जल्द ही ठीक हो पाएगा। बता दे कि प्लेसीबो नामक यह यौगिक नज़रों के खुश्क़ मिजाज को दूर करके उन्हें तर करेगा। जानकारी के लिए बता दे कि यह यौगिक ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।आंखों के सूखेपन के लिए वैज्ञानिकों ने बनाई नई दवाई, जानिये इसके बारे में

Share this story