Samachar Nama
×

जानिए स्मार्टफोन Xiaomi MI MIX 2 की लांचिंग डेट और खासियत के बारे में…

चीनी कंपनी शाओमी भारत में 10 अक्टूर को स्मार्टफोन Xiaomi MI MIX2 लांच करने जा रही है। बताया जा रहा है कि Xiaomi MI MIX2 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा जिसमें 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कुल 35300 रूपए जबकि 256GB वैरिएंट की कीमत 39,300 रूपए बताई जा रही है। काले और सफेद रंग
जानिए स्मार्टफोन Xiaomi MI MIX 2 की लांचिंग डेट और खासियत के बारे में…

चीनी कंपनी शाओमी भारत में 10 अक्टूर को स्मार्टफोन Xiaomi MI MIX2 लांच करने जा रही है। बताया जा रहा है कि Xiaomi MI MIX2 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा जिसमें 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कुल 35300 रूपए जबकि 256GB वैरिएंट की कीमत 39,300 रूपए बताई जा रही है। काले और सफेद रंग में मौजूद यह स्मार्टफोन पूरी तरह से सेरामिक बॉडी बेस्ड है।

Xiaomi MI MIX 2 की ​खासियत—

जहां तक Xiaomi MI MIX 2 के मैरिट की बात है इस स्मार्टफोन में 5.9 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है। इस फोन में डूअल कैमरे भी लगे हुए हैं। जिसमें रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल तथा फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर भी इन्क्लूड है।

यहीं 64GB,128GB और 256GB स्टोरेज मैमोरी आप्शन है। इनकी स्टोरेज मेमोरी एक्सपेंड की जा सकती है।
स्मार्टफोन Xiaomi MI MIX 2 में 3,400mAh की एक ​फास्ट चार्जिंग बैटरी भी दी गई है। यहीं नहीं इस फोन में 4G VoLTE,ब्लू टुथ, डूअल सिम सपोर्ट कनेक्टिविटी सुविधा भी दी गई।

Share this story