Samachar Nama
×

लता मंगेशकर ने बताई अटल बिहारी वाजपेयी की ये अनकही बात

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन बीते गुरुवार को हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार भी दिल्ली के स्मृति स्थल में किया गया है। उनके निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ हैं आम जन से लेकर राजनेता और बॉलीवुड के दिग्गज सभी इस समय गमगीन है। आपको बता दें
लता मंगेशकर ने बताई अटल बिहारी वाजपेयी की ये अनकही बात

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल ब‍िहारी वाजपेयी का निधन बीते गुरुवार को हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार भी दिल्ली के स्मृति स्थल में किया गया है। उनके निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ हैं आम जन से लेकर राजनेता और बॉलीवुड के दिग्गज सभी इस समय गमगीन है। आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी जी मशहूर गायि‍का और स्वर को​किला लता मंगेशकर जी से विशेष स्नेह रखते थे। यही कारण है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन से उन्हें बहुत दुख हुआ। लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक व्यक्त किया।लता मंगेशकर ने बताई अटल बिहारी वाजपेयी की ये अनकही बात

लता जी आज तक के साथ एक विशेष बातचीत की। उन्होंने कहा कि, मुझे ऐसा लगता है कि भारत से आज एक साधु पुरुष चला गया। वे बहुत अच्छे लेखक और कवि थे। उनके भाषण सुनने के लिए लोग तरसते थे।लता मंगेशकर ने बताई अटल बिहारी वाजपेयी की ये अनकही बात

लता ने कहा कि, अटलजी के भाषण में सब सच होता था, वे सच्चे और अच्छे इंसान थे। कभी किसी का दिल नहीं दुखाया। उनकी कोशिश होती थी कि सब ठीक रहें, ठीक हो। मैं उनको पिता समान मानती थीं। जब मैंने उनसे कहा कि, मैं आपको पिता समान मानती हूं। सुनकर उन्होंने कहा कि, मैं भी आपको अपनी बेटी मानता हूं। इसके बाद से मैं उनको दद्दा कहकर पुकारने लगी, वे मुझसे बहुत स्नेह करते थे, वे सबसे प्यार करते थे।लता मंगेशकर ने बताई अटल बिहारी वाजपेयी की ये अनकही बात

लता जी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 1942 में मेरे पिता की मृत्यु हुई थी, आज उतना ही बड़ा धक्का लगा, बहुत दुख है मुझे।

उन्होंने एक वाक्या बताते हुए कहा कि, जब हमने अपने पिता के नाम पर हॉस्प‍िटल खोला तो इसके उद्घाटन समारोह में अटलजी को भी आमंत्रित किया था। जब उन्होंने कार्यक्रम के अंत में अपना भाषण दिया तो बोले कि, आपका हॉस्प‍िटल अच्छा चले मैं ऐसा आपसे नहीं कह सकता। ऐसा कहने का मतलब है कि, लोग बहुत बीमार पड़ें, ऐसा सुनकर लता आगे कुछ नहीं कह पाईंलता मंगेशकर ने बताई अटल बिहारी वाजपेयी की ये अनकही बात

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी को लता और मुकेश का गाया हुआ गाना कभी कभी बहुत ज्यादा पसंद था। इस गाने को अमिताभ बच्चन और राखी पर फिल्माया गया है।

Share this story