Samachar Nama
×

INDvAUS: आखिरी मैच जीतकर सीरीज का समापन करना चाहेगी कोहली सेना, कंगारू भी लौटे लय में

नागपुर। रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पांचवा व अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच खेला जाएगा। 3-1 से सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम यह आखिरी मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम मैच को जीतकर श्रृंखला
INDvAUS: आखिरी मैच जीतकर सीरीज का समापन करना चाहेगी कोहली सेना, कंगारू भी लौटे लय में

नागपुर। रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पांचवा व अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच खेला जाएगा। 3-1 से सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम यह आखिरी मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम मैच को जीतकर श्रृंखला को विदा करना चाहेगी। हालांकि मौसम की बात करें तो यहां बादलों की आवाजाही बनी रहेगी व हल्की बुंदाबांदी की भी आशंका जताई जा रही है।

कोहली सेना पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन बेंगलुरु में खेले गए चौथे मैच में उसे 21 रने से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कप्तान कोहली का कहना है कि टीम इंडिया देसी जमीन पर कोई भी बड़ा मैच जीतने में सक्षम है। कप्तान ने कहा कि वो सीरीज पहले ही जीत चुके हैं लेकिन फिर भी टीम का मनोबल बनाए रखने के लिए यह मैच जीतना उनके लिए जरूरी है।

गौरतलब है कि गुरूवार को 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी। हालांकि पांच वनडे मैचों की खेली जा रही इस सीरीज में भारत अभी भी 3-1 से बढ़त बनाे हुए हैं। इससे पहले मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मेहमान टीम के इस चुनौतीपूर्ण स्कोर के सामने टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 313 रनों पर ही सिमट गई। डेविड वार्नर ने इस चौ​थे मैच में शतकीय पारी खेली जिसके उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि विदेशी धरती पर कुल 14 मैंचों में ऑस्ट्रेलिया ने यह पहला मैच जीता है।

भारत ने मैच के शुरूआती ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। रहाणे व रोहित ने पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। अंजिक्य रहाणे ने 53 रन बनाए। रिचर्डसन की गेंद पर रहाणे फिंच के हाथों कैच हो गए। रोहित शर्मा भी 55 गेंदों पर 65 रन बनाकर रन आउट हो गए। स्मिथ ने पिच पर शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया।

कुल्टर नाइल ने कप्तान कोहली को 21 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। पांडया भी 41 रन ही बना सके। एड्म जांपा की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने पांडया का कैच लपक लिया। केदार जाधव ने 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन जाधव भी फिंच हाथों कैच आउट हो गए। मनीष पांडे और धोनी क्रमश: 33 और 13 रन ही बना सके। अंत में बल्लेबाजी करने उतरे 6 रन और उमेश यादव 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस प्रकार विकेट शेष रहते ही टीम इंडिया 50 ओवर में मात्र 313 रन पर ही सिमट गई।

Share this story