Samachar Nama
×

Lasith Malinga के इस बड़े फैसले के बाद IPL के फैंस को लगा झटका

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा ने आईपीएल ( फ्रेंचाइजी क्रिकेट) से संन्यास का ऐलान कर दिया है।मलिंगा लंबे वक्त से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे । पर इस महीने के शुरुआत में ही उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी
Lasith Malinga  के इस बड़े फैसले के बाद IPL के फैंस को  लगा  झटका

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा ने आईपीएल ( फ्रेंचाइजी क्रिकेट) से संन्यास का ऐलान कर दिया है।मलिंगा लंबे वक्त से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे । पर इस महीने के शुरुआत में ही उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दे दी थी कि वह अब टूर्नामेंट के लिए  अब  उपलब्ध नहीं हो पाएँगे।

Team India की ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने BCCI को लिखा खुला पत्र

Lasith Malinga  के इस बड़े फैसले के बाद IPL के फैंस को  लगा  झटका यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में भी मलिंगा को शामिल नहीं किया। हालांकि पहले ऐसी ख़बरें थी कि मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया है। पर अब सामने आ रहा है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

Lasith Malinga  के इस बड़े फैसले के बाद IPL के फैंस को  लगा  झटका लसिथ मलिंगा को लेकर टीम के मलिक आकाश अंबानी ने कहा , लसिथ मलिंगा पिछले 12 सालों से मुंबई इंडियंस के अहम सदस्य रहे हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। इसके बाद भी हम उनके अगले पांच सालों तक अपने टीम के गेंदबाजी आक्रामण के साथ जुड़े देखना चाहते हैं।

IPL 2021: विराट कोहली समेत इन 12 खिलाड़ियों को RCB ने किया रिटेन

Lasith Malinga  के इस बड़े फैसले के बाद IPL के फैंस को  लगा  झटका बता दें कि मलिंगा निजी कारणों के चलते पिछले साल यानि आईपीएल 2020 का हिस्सा भी नहीं बने थे। अपने पूरे आईपीएल करियर के तहत मलिंगा ने 122 मैच खेले और इस दौरान कुल 170 विकेट लिए । उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान 1 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया ।Lasith Malinga  के इस बड़े फैसले के बाद IPL के फैंस को  लगा  झटका मुंबई इंडियंस अहम टूर्नामेंट में जीत दिलाने में मलिंगा की भी भूमिका रही है। लसिथ मलिंगा एक तरह से मुंबई इंडियंस एक  मैच जिताऊ खिलाड़ी थे और  इसलिए उनकी गैरमौजूदगी  कमी   टीम को खलनी स्वभाविक है। हालांकि अब मुंबई इंडियंस को उनसे आगे बढ़कर देखना होगा।

Share this story