Samachar Nama
×

ओस के दौरान अब भारतीय गेंदबाजों को नहीं होगी मुश्किलें, कुलदीप-भुवी ने कुछ ऐसे की प्रैक्टिस…

नई दिल्ली। नवम्बर से फरवरी तक दक्षिण एशिया भीषण ठंड की चपेट में रहता है। ऐसे में इसका असर क्रिकेट के खेलों पर भी पड़ना लाजमी है। क्योंकि डे-नाइट के मुकाबलों में शाम होने के बाद ओस पड़ने लग जाती है जो गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर देती है। ओस के कारण बार-बार गीली
ओस के दौरान अब भारतीय गेंदबाजों को नहीं होगी मुश्किलें, कुलदीप-भुवी ने कुछ ऐसे की प्रैक्टिस…

नई दिल्ली। नवम्बर से फरवरी तक दक्षिण एशिया भीषण ठंड की चपेट में रहता है। ऐसे में इसका असर क्रिकेट के खेलों पर भी पड़ना लाजमी है। क्योंकि डे-नाइट के मुकाबलों में शाम होने के बाद ओस पड़ने लग जाती है जो गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर देती है। ओस के कारण बार-बार गीली हो रही गेंद को उंगलियों के सहारे फेंकना गेंदबाज के लिए मुश्किलों भरा होता है। ऐसी ही हालातों से निपटने के लिए भारतीय चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने बॉलिंग के लिए एक अजीब तरीका खोज निकाला है।

कुलदीप ने न्यूजीलैंड से खेले जाने वाले मुकाबले से पहले जब नेट प्रैक्टिस की तो गीली गेंद से की। गेंद को गीली रखने के लिए वो बार-बार उस पर मिनरल वाटर डाल रहे थे। इसके बाद कुलदीप पूरी भीगी हुई गेंद को टर्न कराने की कोशिश कर रहे थे। कुलदीप जब ये प्रैक्टिस कर रहे थे तो उनके साथ भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी थे। संभवतः ये तरकीब भरत ने ही उनको दी होगी। इसके कुछ देर बाद भुवनेश्वर कुमार भी अपनी गेंद को भिगोकर गेंदबाजी करते दिखे। अब गीली गेंद से प्रैक्टिस करने का इन खिलाड़ियों को कितना फायदा मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला का पहला मैच आज राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम जहां वनडे के बाद इस सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी वहीं टी-20 की बादशाह न्यूजीलैंड इस सीरीज को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। बीतें दिनों से प्रदर्शन को देखें तो कोहली सेना फिलहाल रंग में नजर आ रही है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज रोस टेलर की वापसी ने उसकी मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है। टेलर पिछले वर्ष के तीसरे महीने से ही अपनी टी-20 टीम से बाहर थे। भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला में उनके प्रदर्शन की बात करें तो इन तीन मैचों में उन्होने 155 रन का योगदान है। पहले मैच में उन्होने शानदार 95 रन बनाए थे।

Share this story