Samachar Nama
×

Chambal Boat Accident: चंबल से अब तक 12 शव बरामद, 25 लोगों की ऐसे बचाई जान

कोटा में खातोली गांव के पास चंबल नदी में नाव पलटने से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार की सुबह 12वीं लाश नदी के पानी से बाहर निकाला गया है। घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर मिली यह लाश एक युवती की है। जबकि अब भी एक जने की तलाश जारी
Chambal Boat Accident: चंबल से अब तक 12 शव बरामद, 25 लोगों की ऐसे बचाई जान

कोटा में खातोली गांव के पास चंबल नदी में नाव पलटने से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार की सुबह 12वीं लाश नदी के पानी से बाहर निकाला गया है। घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर मिली यह लाश एक युवती की है। जबकि  अब भी एक जने की तलाश जारी है। इसके बाद रेस्क्यू पूरा हो जाएगा। चंबल नदी में रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दोनों टीमें मौजूद हैं।

Chambal Boat Accident: चंबल से अब तक 12 शव बरामद, 25 लोगों की ऐसे बचाई जान बुधवार शाम को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह नदी में फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि बुधवार सुबह 9 बजे खातोलीगांवकेपास चंबल नदी में 32 लोगों और 14 बाइकों से लदी नाव पानी में डूब गई थी। नाव के पानी में पलटने से 13 लोग लापता हो गए थे। बुधवार देर शाम तक रेस्क्यू कर टीमों ने 11 शवों को बरामत कर लिया था।

Chambal Boat Accident: चंबल से अब तक 12 शव बरामद, 25 लोगों की ऐसे बचाई जान

नाव 25 लोगों का भार उठा सकती थी लेकिन उसमें 32 लोग सावल हो गए थे। इन लोगों ने नाव में 14 बाइक भी रख दी थी। इससे वजन को सहन नहीं कर पाने से नाव पानी में डूब गई थी। घटना के तुरंत बाद मौक पर मौजूद ग्रामीमों ने पानी में डूब रहे लोगों की जान बचाने की कोशिश की लेकन चंबल का बहाव तेज होने की वजह से कुछ लोग बह गए। चार लड़कों ने मिलकर 25 लोगों की जान बचाई।

Read More…
Chambal Boat Accident: चंबल से अब तक 12 शव बरामद, 25 लोगों की ऐसे बचाई जान
BRICS Meet Today: ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक आज, NSA अजीत डोभाल लेंगे भाग

Share this story