Samachar Nama
×

कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड,इन दिग्गज खिलाडियों को छोडा ​पीछे

जयपुर.साउथैंप्टन टेस्ट के दूसरे दिन भारत के कप्तान विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने पहली पारी में जैसे ही अपने 6 रन बनाए उनके टेस्ट करियर में 6 हजार रन पूरे हो गए है। इसके साथ ही कोहली टेस्ट में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय
कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड,इन दिग्गज खिलाडियों को छोडा ​पीछे

जयपुर.साउथैंप्टन टेस्ट के दूसरे दिन भारत के कप्तान विराट कोहली ने एक​ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने पहली पारी में जैसे ही अपने 6 रन बनाए उनके टेस्ट करियर में 6 हजार रन पूरे हो गए है। इसके साथ ही कोहली टेस्ट में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए है।

कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड,इन दिग्गज खिलाडियों को छोडा ​पीछे

गौरतलब है कि कोहली ने 119 पारियों में अपने 6 हजार रन पूरे किए है।भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने 117 पारियों में ,सचिन तेंदुलकर ने 120 पारियों में,​सहवाग ने 121 और द्रविड ने 125 पारियों में अपने 6 हजार रन पूरे किए थे।

कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड,इन दिग्गज खिलाडियों को छोडा ​पीछे
आपको बता दें कि इस पारी से पहले कोहली ने 69 टेस्ट मैचों में 5994 रन बना लिए थे। जिनमें उनका औसत 54.49 का है। उनको 6 हजार रन पूरे करने में महज 6 रन की जरूरत थी। जैसे ही उन्होंने 6 रन बनाए तो उनके 6 हजार रन पूरे हो गए है। अब उन्होंने ये कारनामा कर दिया है और ऐसा करने वाले वह भारत के 10वें बल्लेबाज है।

कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड,इन दिग्गज खिलाडियों को छोडा ​पीछे

बता दें कि कोहली से पहले नौ भारतीय खिलाडी यह कारनामा कर चुके हैं। जिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने ये उपलब्धि हासिल की है उनमें सचिन तेंदुलकर 15921 रन, राहुल द्रविड़ 13625, सुनील गावस्कर 10122, वीवीएस लक्ष्मण 8781, वीरेंद्र सहवाग 8503, सौरव गांगुली 7212, दिलीप वेंगसरकर 6868, मो. अजहरुद्दीन 6215 और गुंडप्पा विश्वनाथ 6080 शामिल हैं।

कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड,इन दिग्गज खिलाडियों को छोडा ​पीछे

भारत पांच मैचों की सीरीज में 2—1 से पीछे है। इसलिए यह मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण है। यदि इस मैच को भारत हार जाता हैं। तो वह सीरीज हार जाएगा। इसके अलावा भारत ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की पहली पारी को 246 रन पर ही आउट कर दिया है।

Share this story