Samachar Nama
×

कोहली को नुकसान,कुक और रूट ने किया जबरदस्त उलटफेर, देखें ICC के बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने गवां दिया है। इंग्लैंड ने इस सीरीज को 4—1 से अपने नाम किया है। भारतीय टीम इस सीरीज को भले ही हार गई हो। हाल ही में आईसीसी ने टेस्ट
कोहली को नुकसान,कुक और रूट ने किया जबरदस्त उलटफेर, देखें ICC के बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने गवां दिया है। इंग्लैंड ने इस सीरीज को 4—1 से अपने नाम किया है। भारतीय टीम इस सीरीज को भले ही हार गई हो। हाल ही में आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। लेकिन आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

 

कोहली को नुकसान,कुक और रूट ने किया जबरदस्त उलटफेर, देखें ICC के बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी की बात की जाए तो अभी भी कोहली पहले पायदान पर बने हुए है। इतना ही नहीं कोहली को 7 अंको का नुकसान हुआ है। लेकिन तभी भी वे पहले ही पायदान पर बने हुए है। कोहली के इस समय 930 अंक है। जोय रूट 885 अंको के साथ चौथे नंबर पर आ गए है।

कोहली को नुकसान,कुक और रूट ने किया जबरदस्त उलटफेर, देखें ICC के बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

सन्यास लेने वाले एलिस्टर कुक ने इस ICC रैंकिंग में जबरदस्त उलटफेर कर के 10 वें पायदान पर आ गए हैं। कुक ने इस मैच में संन्यास ले लिया है।

कोहली को नुकसान,कुक और रूट ने किया जबरदस्त उलटफेर, देखें ICC के बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस सीरीज की शुरूआत 125 अंक के साथ की थी। लेकिन इस सीरीज को गवांने के बाद भी टीम इंडिया पहले नंबर पर है। टीम इंडिया ने यह सीरीज 1—4 से हारी है। लेकिन इस समय टीम इंडिया 115 अंक के साथ पहले पायदान पर है।

कोहली को नुकसान,कुक और रूट ने किया जबरदस्त उलटफेर, देखें ICC के बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

वहीं दूसरी और इंग्लैंड ने सीरीज की शुरुआत पांचवें स्थान और 97 अंक के साथ की थी लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ बड़ी जीत से उसको आठ अंक का फायदा हुआ है और टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए 105 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैै ।

Share this story