Samachar Nama
×

धोनी के इन 3 रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए है काफी कठिन, नं•1 को तोड़ना लगभग नामुमकिन

जयपुर। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली की तुलना बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है। क्योंकि दोनों ही क्रिकेट की बड़ी शख्सियत हैं जिन्होंने अपना – अपना मुकाम हासिल किया हैं।एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी जिनकी गिनती दुनिया के सफलतम कप्तानों में होती है और जो विकेट के पीछे सबसे
धोनी के इन 3 रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए है काफी कठिन, नं•1 को तोड़ना लगभग नामुमकिन

जयपुर। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली की तुलना बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है। क्योंकि दोनों ही क्रिकेट की बड़ी शख्सियत हैं जिन्होंने अपना – अपना मुकाम हासिल किया हैं।एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी जिनकी गिनती दुनिया के सफलतम कप्तानों में होती है और जो विकेट के पीछे सबसे शातिर हैं तो वहीं विराट कोहली सफल कप्तान बनने की राह पर हैं ,

धोनी के इन 3 रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए है काफी कठिन, नं•1 को तोड़ना लगभग नामुमकिन और बल्ले से पूरी दुनिया में धाक जमाए हुए हैं । विराट और धोनी का अपना – अपना जलवा है पर इसके बावजूद कभी- कभी कुछ मामलों में इनकी तुलना की जाने लगती है । वैसे हम यहां धोनी के तीन रिकॉर्ड का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्हें विराट कोहली को तोड़ने में मुश्किलात होगी। धोनी के इन 3 रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए है काफी कठिन, नं•1 को तोड़ना लगभग नामुमकिन  पहला, छक्का लगाने के मामले में – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम  वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 218 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। वहीं विराट कोहली अभी तक 112 छक्के ही लगा पाए हैं। इसलिए धोनी के आंकड़े तक पहुंचना कोहली के कठिन नजर आता है। धोनी के इन 3 रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए है काफी कठिन, नं•1 को तोड़ना लगभग नामुमकिन  दूसरा धोनी द्वारा रिव्यू लेने का अद्भुत टैलेंट- यह बात साबित करने की ज़रूरत नहीं है कि धोनी के पास रिव्यू लेने की कितनी अद्भुत क्षमता है। जबकि विराट कोहली इस मामले में काफी ज्यादा पीछे हैं । तीसरा, पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 148 रनों की पारी- टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं धोनी । धोनी के इन 3 रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए है काफी कठिन, नं•1 को तोड़ना लगभग नामुमकिन आपको याद होगा 5 अप्रैल 2005 को महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तानी धरती पर 148 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। जबकि विराट कोहली को अभी तक मौका नहीं मिला है। वैसे भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं है इसलिए यह आपस में क्रिकेट नहीं खेलते हैं ।

Share this story