Samachar Nama
×

IPL 2021 सस्पेंड होने पर जानिए क्यों RCB फैंस सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने आनन-फानन में आईपीएल 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया।आईपीएल के स्थगित होने के बाद तमाम क्रिकेट फैंस दुखी हैं लेकिन आरसीबी क्रिकेट फैंस को जमकर ट्रोल किए गए। Team india की T20 World Cup तैयारियों को लगा बड़ा झटका, जानिए आखिर क्यों
IPL 2021 सस्पेंड होने पर  जानिए क्यों RCB  फैंस सोशल मीडिया पर जमकर हुए  ट्रोल

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने आनन-फानन में आईपीएल 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया।आईपीएल के स्थगित होने के बाद तमाम क्रिकेट फैंस दुखी हैं लेकिन आरसीबी क्रिकेट फैंस को जमकर ट्रोल किए गए।

Team india की T20 World Cup तैयारियों को लगा बड़ा झटका, जानिए आखिर क्यों

IPL 2021 सस्पेंड होने पर  जानिए क्यों RCB  फैंस सोशल मीडिया पर जमकर हुए  ट्रोल दरअसल माना जा रहा है कि आरसीबी के फैंस की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया। 14 वें सीजन के तहत आरसीबी शानदार फॉर्म में दिख रही थी और खिताब जीतने की दावेदार नजर आ रही थी। आरसीबी ने अपने खेले 7 मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की थी और उसके दस अंक थे, प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी दावेदारी मजबूत नजर आ रही थी लेकिन फिर टूर्नामेंट स्थगित हो गया।

कोरोना काल में भारत में IPL कराने को लेकर बीसीसीआई पर भड़का ये अंग्रेज, दिया बड़ा बयान

IPL 2021 सस्पेंड होने पर  जानिए क्यों RCB  फैंस सोशल मीडिया पर जमकर हुए  ट्रोल आईपीएल के निलंबित होने के बाद आरसीबी फैंस को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा,क्या यह बारिश हो रही है या फिर यह आरसीबी फैंस के आंसू हैं? वहीं एक दूसरे यूजर ने विराट कोहली की फोटो शेयर करते हुए कहा कि आरसीबी फैंस के लिए बहुत दुख हो रहा है । उन्हें लगा कि जिस साल आईपीएल जीत रहे थे क्या उसी साल सस्पेंड होना था तीसरे शख्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आईपीएल सस्पेंड होती है, आरसीबी फैंस कहने लगे हैं कि हम कैबल कटवा देंगे।

CSK पर है सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का खतरा, कई और खिलाड़ी निकल सकते हैं संक्रमित

IPL 2021 सस्पेंड होने पर  जानिए क्यों RCB  फैंस सोशल मीडिया पर जमकर हुए  ट्रोल गौरतलब हो कि आरसीबी आईपीएल के इतिहास की ऐसी टीम है जिसने एक भी बार खिताब नहीं जीता है। आरसीबी के फैंस हर सीजन में अपनी टीम के खिताब जीतने का सपना देखते हैं लेकिन हर बार ड्रीम अधूरा रह जाता है। वैसे आईपीएल के 14 वें सीजन के बाकी बचे हुए मैचों को बाद कराया जाएगा , तब जरूरी आरसीबी के पास खिताब जीतने का मौका होगा।IPL 2021 सस्पेंड होने पर  जानिए क्यों RCB  फैंस सोशल मीडिया पर जमकर हुए  ट्रोल

Share this story