Samachar Nama
×

जानिए क्यों Ravi Shastri ने Sunil gavaskar की जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट मैच के शुरु होने से पहले बुधवार को रवि शास्त्री ने बोवरल म्यूजिम में सुनील गावस्कर की एक तस्वीर का अनावरण किया। AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास इस दौरान
जानिए क्यों Ravi Shastri ने  Sunil gavaskar  की जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट मैच के शुरु होने से पहले बुधवार को रवि शास्त्री ने बोवरल म्यूजिम में सुनील गावस्कर की एक तस्वीर का अनावरण किया।

AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास

जानिए क्यों Ravi Shastri ने  Sunil gavaskar  की जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात इस दौरान रवि शास्त्री ने सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी को लेकर बड़ी बात भी कही। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है । जिसमें रवि शास्त्री ने कहा , मैंने जीवन में जितने भी बल्लेबाजों को देखा,उसमें गावस्कर सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज थे। जानिए क्यों Ravi Shastri ने  Sunil gavaskar  की जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात उन्होंने साथ ही कहा कि मुझे गावस्कर की कप्तानी में खेलने का मौका मिला। वह तकनीक के मास्टर थे और उन्हें कोई भी चीज परेशान नहीं कर पाती थी। शास्त्री का कहना रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाना इस बात की गवाही देता था कि गावस्कर ने कितना शानदार खेल दिखाया रवि शास्त्री ने आगे कहा कि उनको मुंबई का ब्रैडमैन बुलाया  जाता था जब गावस्कर ने ये शतकीय पारी खेली थीं। मेरे लिए गावस्कर की तस्वीर का अनावरण करना गर्व की बात है।

AUS VS IND:सिडनी में पहली बार नाकाम दिखा David warner का बल्ला , देखें आंकड़े

जानिए क्यों Ravi Shastri ने  Sunil gavaskar  की जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात बता दें कि सुनील गावस्कर दुनिया के  पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट के तहत दस हजार रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी।सुनील गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों की 214 पारियों के तहत बल्लेबाजी करते हुए 51.2 की औसत के साथ 10122 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक भी जड़े । वहीं उनका हाईस्कोर 236 रन रहा। वनडे के तहत 108 मैचों में 1 शतक और 27 अर्धशतक के साथ 3092 रन उनके बल्ले से निकले। गावस्कर एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने विश्व क्रिकेट पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी।

OnThisDay: विराट सेना ने आज ही के दिन कंगारू धरती पर रचा था स्वर्मिण इतिहास

 

जानिए क्यों Ravi Shastri ने  Sunil gavaskar  की जमकर की तारीफ, कही ये बड़ी बात

Share this story