Samachar Nama
×

जानिए आखिर क्यों Chris Gayle ने Lanka Premier League 2020 से नाम लिया वापस

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में क्रिस गेल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। क्रिस गेल का जलवा लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में भी देखे जाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अब उनके टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की ख़बर है। पूर्व कंगारू कोच ने बताया, क्या समानता Sourav Ganguly है और Virat
जानिए आखिर क्यों Chris Gayle ने  Lanka Premier League 2020 से नाम लिया वापस

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में क्रिस गेल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। क्रिस गेल का जलवा लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में भी देखे जाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अब उनके टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की ख़बर है।

पूर्व कंगारू कोच ने बताया, क्या समानता Sourav Ganguly है और Virat Kohli की कप्तानी में

जानिए आखिर क्यों Chris Gayle ने  Lanka Premier League 2020 से नाम लिया वापस बता दें कि 26 नवंबर से शुरु होने वाले लंका प्रीमियर लीग से क्रिस गेल ने नाम वापस ले लिया है।बीते दिन ही कैंडी टस्कर्स ने जारी बयान में बताया है कि वह इस साल शुरु हो रहे श्रीलंका की टी 20 लीग का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। टूर्नामेंट से हटने के पीछे क्रिस गेल के निजी कारणों को बताया गया है। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया , क्रिस गेल ने निजी कारणों से फ्रेंचाइजी टीम से नाम वापस ले लिया है।

AUS VS IND:मैदान पर लौटा यह खिलाड़ी , अब ऋषभ पंत का क्या होगा?

जानिए आखिर क्यों Chris Gayle ने  Lanka Premier League 2020 से नाम लिया वापस वह अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।कैंडी टस्कर्स ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्रिस गेल की जगह टीम किस खिलाड़ी को शामिल करेगी। गौरतलब है कि क्रिस गेल अगर लंका प्रीमियर लीग में उतरते तो उनका धमाकेदार प्रदर्शन दिखने को मिलता । आईपीएल के 13 वें सीजन में भी क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब टी्म का हिस्सा रहते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया ।

Aus vs Ind:कंगारुओं के खिलाफ संघर्ष करेगी टीम इंडिया, शोएब अख्तर ने बताई बड़ी वजह

जानिए आखिर क्यों Chris Gayle ने  Lanka Premier League 2020 से नाम लिया वापस इस सीजन में उन्होंने कुल 288 रन बनाए थे इस दौरान 99 रन उनका सर्वाधिक रहा था। बता दें कि आईपीएल के बाद एलपीएल में भी क्रिकेट फैंस की नजरें होंगी। लंका प्रीमियर लीग में दो भारतीय तेज गेंदाज इरफान पठान और मुनाफ पटेल भी खेलते हुए नजर आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी भी कैंडी टस्कर्स का हिस्सा ही हैं।

AUS के खिलाफ एक साथ मैदान में नहीं उतरेंगे Mohammed Shami और Jasprit Bumrah, जानिए वजह

जानिए आखिर क्यों Chris Gayle ने  Lanka Premier League 2020 से नाम लिया वापस

Share this story