Samachar Nama
×

जानिए कौन है वो भाग्यशाली लोग जिन लोगों पर नहीं होता है एड्स का संक्रमण

जयपुर। जैसा की आप जानते हैं कि आज के समय में लोगों के खान पान में काफी परिवर्तन आ रहा है जिसके कारण कई तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं। कुछ बीमारियां तो ऐसी घातक हैं जिनका अब तक इलाज भी संभव नहीं हो पाया है। ऐसी ही बीमारी एड्स भी है। आपकी जानकाीर
जानिए कौन है वो भाग्यशाली लोग जिन लोगों पर नहीं होता है एड्स का संक्रमण

जयपुर। जैसा की आप जानते हैं कि आज के समय में लोगों के खान पान में काफी परिवर्तन आ रहा है जिसके कारण कई तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं। कुछ बीमारियां तो ऐसी घातक हैं जिनका अब तक इलाज भी संभव नहीं हो पाया है।  ऐसी ही बीमारी एड्स भी है। आपकी जानकाीर के लिए बात दें कि एड्स एक ऐसी बीमारी है। जिसमें दुनिया में हर साल लगभग दस लाख लोगों की मौत हो जाती है। एड्स की बीमारी एचआईवी वायरस के संक्रमण से होता है। एड्स की बीमारी का इलाज खोजने में दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं।

बता दें कि इतने दिनों से अनेको वैज्ञानिकों द्वारा अध्ययन करने के बाद भी अज तक कोई ऐसी दवा नहीं बन पाई है जिससे एड्स की बीमारी को पूरी तरीके से ठीक सके। इस लिए एड्स का पूर्ण रुप से इलाज संभव नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई सारी लोगो को एड्स की बीमारी हो जाती है लेकिन दुनिया में कई सारे लोग ऐसे बह हैं जिनके ऊपर एचआईवी वायरस का कोई असर नहीं होता है। वैज्ञानिकों ने सन 2005 में उत्तरी यूरोप अफ्रीका एशिया के कुछ लोगों के खून में CCRS DALTA 32 नामक अजिन मोटेशन पाया था और जिन लोगो के शरीर में CCRS DALTA 32 पाया जाता है उनको एड्स की बीमारी नहीं होती है.

ऐसे लोग दुनिया के बहुत ही कम है जिनके खून में CCRS DALTA 32 होता है. उनके शरीर में जब HIV वायरस प्रवेश करता है तब उनके सफेद रक्त कोशिकाओं पर कोई भी असर नहीं डाल पाता है और ऐसा इसीलिए होता है क्यूंकि उनके शरीर की सफेद रक्त कोशिकाओं के सतह पर CCRS DALTA 32 प्रोटीन नहीं होता है जिसकी वजह से HIV वायरस सफेद रक्त कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर पाता और व्यक्ति को एचआईवी का कोई असर नहीं होता है

Share this story