Samachar Nama
×

गूगल के Doodle को कई बार देखा होगा पर क्या कभी सोचा है इसका आइडिया कहां से आया था

गूगल दुनिया में सर्वाधिक सर्च किया जाने वाला इंजन है, गूगल किसी के परिचय का मोहताज नहीं है इसका अपनी अगल ही पहचान है । जब कभी आप गूगल पर सर्च करने के लिए जाते है ंतो सबसे पहले आपकी नजर गूगल के डूडल पर ही पढ़ती है । गूगल किसी बड़े त्योहार दिन को अपने
गूगल के Doodle को कई बार देखा होगा पर क्या कभी सोचा है इसका आइडिया कहां से आया था

गूगल दुनिया में सर्वाधिक सर्च किया जाने वाला इंजन है, गूगल किसी के परिचय का मोहताज नहीं है इसका अपनी अगल ही पहचान है । जब कभी आप गूगल पर सर्च करने के लिए जाते है ंतो सबसे पहले आपकी नजर गूगल के डूडल पर ही पढ़ती है । गूगल किसी बड़े त्योहार दिन को अपने डूडल में दिखा कर सेलिब्रेट करने का काम करता है।

गूगल के डूडल इस तरह की छवियों को दिखाकर यह उसको और अधिक ्मजेदार बनाने काम किया जाता है। डूडल की छवियां कई लोकप्रिय हस्तियों पर भी आधारित होती है ये तब प्रदर्शित की जाती है जब उनका जन्म दिन ,या उनसे जुड़ा कोई खास काम हो।

गूगल के Doodle को कई बार देखा होगा पर क्या कभी सोचा है इसका आइडिया कहां से आया था
Google-Doodle

पर आपको पता है की इस गूगल के इस डूडल का आइडिया कब और किस तरह से आया था। दरअसल डूडल बनाने का गूगल मालिकों को आईडिया उस वक्त आया जब वे एक  पार्टी में गए हुए थे। उन्होंने वहां देखा की गूगल को एक बडे ही अलग अंदाज में लिखा गया है।

गूगल के Doodle को कई बार देखा होगा पर क्या कभी सोचा है इसका आइडिया कहां से आया था
google doodle

इसमें गूगल के O  एलफाबेट को बहुत ही अलग तरीके से बनाया गया था, उसमे  एक पीछे छड़ी बनाई गई थी। और इसमें उस पार्टी से संबंधित संकेत मिल रहे थे। गूगल के मालिक लैरी लोपेज और सर्गेई के माइंड में डूडल को बनाया जाने का आईडिया  आया।

पहला डूडल 1998 में बर्निंग मैन फेस्टिवल पर आधारित था, इसे लैरीपेज और सर्गेई ने डिजाइन किया था। तब तमाम  मौकों पर डूडल पर इस कई तरह की छवियां आपको अक्सर नजर आती है। इसके माध्यम से उन तमाम लोगों से जुड़ी चीजों को सेलीब्रेट करना काम  किया जाता है।

google doodle पहले से सौ गुना बेहतर है Nokia 3310, पहली बार हुआ है इसके फीचर्स का खुलासा

Whatsapp पर ऐसे करें मेसेज को आसानी से शेड्यूल

सोशल मीडिया पर बर्तन धोते हुए खूबसूरत लड़की की फोटो हो रही वायरल, जानिए पूरा माज़रा

पहले से सौ गुना बेहतर है Nokia 3310, पहली बार हुआ है इसके फीचर्स का खुलासा

माइक्रोमैक्स अपने इस पुराने फोन को नए फीचर के साथ रिलॉन्च करेगा

Share this story