Samachar Nama
×

2019: जानिए नये साल में कब कब पड़ेगा ग्रहण, रहे सावधान.

जयपुर। आने वाले साल 2019 में कितने ग्रहण लगने वाले हैं और ये ग्रहण कब लगेंगे इसके बारे में हम इस लेख में बता रहें हैं। 2018 में कुल पांच ग्रहण लगें थे, जिसमें से तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण थे। ग्रहण की स्थिति तब बनती है जब सूर्य चंद्रमा ओर पृथ्वी के मध्य
2019: जानिए नये साल में कब कब पड़ेगा ग्रहण, रहे सावधान.

जयपुर। आने वाले साल 2019 में कितने ग्रहण लगने वाले हैं और ये ग्रहण कब लगेंगे इसके बारे में हम इस लेख में बता रहें हैं। 2018 में कुल पांच ग्रहण लगें थे, जिसमें से तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण थे। ग्रहण की स्थिति तब बनती है जब सूर्य चंद्रमा ओर पृथ्वी के मध्य में इन में से कोई ग्रह आ जाता है जिससे प्रकाश दूसरे ग्रह तक नहीं पहुत पाता ऐसी स्थिति को ग्रहण करते हैं।

2019: जानिए नये साल में कब कब पड़ेगा ग्रहण, रहे सावधान.

आने वाले साल के शुरुआती महीने में ही चंद्र ग्रहण समेत दो ग्रहण लगने वाले हैं, जिनका प्रभाव सभी पर पडेंगा। आने वाले साल के पहले माह में पूर्ण चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को लग रहा है। आने वाले साल का पहला ग्रहण 6 जनवरी को लगेगा जो ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा।अगले साल पूरी दुनिया में पांच ग्रहण पड़ेंगे, जिसमें से तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे।

2019: जानिए नये साल में कब कब पड़ेगा ग्रहण, रहे सावधान.

आने वाले साल में जनवरी के बाद 2 जुलाई को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है, उसके बाद 16 जुलाई को आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा। साल का अंतिम ग्रहण 26 दिसंबर को लगने वाला है जो कि एन्यूलर ग्रहण होगा।

2019: जानिए नये साल में कब कब पड़ेगा ग्रहण, रहे सावधान.

आने वाले साल में इन ग्रहणों में से भारत में सिर्फ दो ही ग्रहण दिखाई देंगे। जिनमें 16 जुलाई और 26 दिसंबर को लगने वाले ग्रहण सम्मिलित है। आपको बता दें कि साल 2018 में भी कुल पांच ग्रहण पड़े थे, जिसमें से तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण थे।

 

Share this story