Samachar Nama
×

2 माह के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

कैसे आया भ्रूण उसके पेट में :- इस तरह की समस्या फीमेल बच्चों में ज्यादा होती है। होता यह है कि यदि जुड़वां बच्चे गर्भाशय में हों तो कभी-कभी एक भ्रूण दूसरे को लपेट लेता है।भ्रूण विभाजित होकर धीरे-धीरे एक चपटी डिस्कनुमा बन जाती है। फोल्डिंग के दौरान ही एक भ्रूण दूसरे को अपने अंदर समेट ले तो भ्रूण के अंदर भ्रूण की स्थिति निर्मित हो जाती है.
2 माह के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

 

जयपुर । आज कल ना जाने क्या क्या रोजाना नया नया सुनने को मिलता है कभी किसी को क्या हो रहा है कभी किसी को क्या हो रहा है । कभी किसी को नई बीमारी हो रही है कभी किसी को क्या । ऐसे म,एन बहुत ही हेरान कर देने वाला मामला आया बचोन को लेकर ।2 माह के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

यह मामला है एक 2 माह के बच्चे का जिसके पेट में भ्रूण पाया गया । जब डॉक्टर्स को यह दिखाया गया तो वह पहले सिर्फ इसकी आशंका जाता रहे थे और इसके साथ ही यह भी लग रहा था की शायद यह ट्यूमर भी हो सकता हाइओ । पर सिटी सकें में यह बात क्लियर जैसे ही हुई तो डॉक्टर्स ने तुरंत ओपरेट करने का फ़ैसला लिया ।2 माह के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

उस बच्चे के पेट से निकला वह भ्रूण कुछ हद तक विकास क़र चुका था इतना ही न्हु उसको रीढ़ की हड्डी भी थी , 15 सेमी का भ्रूण उस बच्चे के पेट में पल रहा था जिसको ओपरेशन करके बाहर निकाला गया यह ऐसा पहला केस नही है । ऐसे केस पहलर भी हो चुके हैं जब बच्चे के पेट में भ्रूण पाया गया । हर पांच लाख बच्चों में ऐसी समस्या निकल आती है। ऑपरेशन ट्यूमर समझ कर किया गया था, लेकिन भ्रूण निकला। अच्छा रहा कि परिजन समय पर यहां आ गए और आपरेशन हो गया।

2 माह के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

कैसे आया भ्रूण उसके पेट में :-  इस तरह की समस्या फीमेल बच्चों में ज्यादा होती है।  होता यह है कि यदि जुड़वां बच्चे गर्भाशय में हों तो कभी-कभी एक भ्रूण दूसरे को लपेट लेता है।2 माह के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

भ्रूण विभाजित होकर धीरे-धीरे एक चपटी डिस्कनुमा बन जाती है। फोल्डिंग के दौरान ही एक भ्रूण दूसरे को अपने अंदर समेट ले तो भ्रूण के अंदर भ्रूण की स्थिति निर्मित हो जाती है। चिकित्सकों का कहना है कि अब इसके बढ़ने की संभावना है क्योंकि टेस्ट ट्यूब शिशु जैसी तकनीकों में जुड़वां बच्चे पैदा होने की संभावना ज्यादा होती है।

 

कैसे आया भ्रूण उसके पेट में :-  इस तरह की समस्या फीमेल बच्चों में ज्यादा होती है।  होता यह है कि यदि जुड़वां बच्चे गर्भाशय में हों तो कभी-कभी एक भ्रूण दूसरे को लपेट लेता है।भ्रूण विभाजित होकर धीरे-धीरे एक चपटी डिस्कनुमा बन जाती है। फोल्डिंग के दौरान ही एक भ्रूण दूसरे को अपने अंदर समेट ले तो भ्रूण के अंदर भ्रूण की स्थिति निर्मित हो जाती है. 2 माह के बच्चे के पेट से निकला भ्रूण जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

Share this story