Samachar Nama
×

किन्नर को रुपए देते समय बोले इन दो शब्दों को, घर में नहीं रहेगी पैसों की कमी

जयपुर। हमारे समाज का एक जरुरी हिस्सा किन्नर भी है। अभी तक कई लोग किन्नरों को मुख्य समाज का हिस्सा नहीं मानते, जिसके कारण इनकी दुनिया अलग ही चलती है। लेकिन शास्त्रों में किन्नरों को लेकर कई बातें बताई गई थी। महाभारत में अजुर्न के एक साल तक किन्नर बनने के बारे में कहा गया
किन्नर को रुपए देते समय बोले इन दो शब्दों को, घर में नहीं रहेगी पैसों की कमी

जयपुर। हमारे समाज का एक जरुरी हिस्सा किन्नर भी है। अभी तक कई लोग किन्नरों को मुख्य समाज का हिस्सा नहीं मानते, जिसके कारण इनकी दुनिया अलग ही चलती है। लेकिन शास्त्रों में किन्नरों को लेकर कई बातें बताई गई थी। महाभारत में अजुर्न के एक साल तक किन्नर बनने के बारे में कहा गया है।

किन्नर को रुपए देते समय बोले इन दो शब्दों को, घर में नहीं रहेगी पैसों की कमी

किन्नरों के लिए कहा जाता है कि शादी या कोई शुभ काम हो या छोटा बच्चा पैदा होता है तो किन्नर उस घर में आ कर  जश्न मानते है। जिसके बाद उनको दक्षिणा देनी होती है। किन्नर को कभी भूलकर भी नाराज नहीं करना चाहिए। किन्नर के नाराज होने पर धन संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किन्नर के नाराज होने को अच्छा नहीं माना जाता। इनके नाराज होने से जीवन में कई सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

किन्नर को रुपए देते समय बोले इन दो शब्दों को, घर में नहीं रहेगी पैसों की कमी

किन्नर जब भी घर में किसी मांगलिक काम होने के बाद आते हैं तो उसके बाद उनको दक्षिणा दी जाती है तो इसके साथ ही उन से प्यार से बात करनी चाहिए। इसके साथ ही जब भी किन्नर को पैसे दिये जाते हैं तो उनके घर से जाते समय उनको अगर प्यार से दो शब्द बोल दिये जाए तो वे खुश हो जाते हैं और वे दो शब्द है ‘और आइएगा’ इन दो शब्दों को बोलने से वे खुश हो जाते हैं। इन दो शब्दों को बोलने से वे खुश होकर जाते हैं और घर में हमेशा बरकत बनी रहती है। ऐसा करने से घर में कभी पैसो की कमी नहीं रहती।

Share this story