Samachar Nama
×

Petrol Price: लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

कच्चे तेल के दामों में सोमवार को भी बढोतरी दर्ज की गई, बता दे की बीते सात दिनों से लगातार पेट्रोल – डीजल की कीमते बढोतरी पर है,और सोमवार को भी ये प्रदर्शन जारी रहा। चिंता की बात ये है की इतने दाम बढ जाने के बावजूद भी कच्चे तेल के दामों में स्थिरता के
Petrol Price: लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

कच्चे तेल के दामों में सोमवार को भी बढोतरी दर्ज की गई, बता दे की बीते सात दिनों से लगातार पेट्रोल – डीजल की कीमते बढोतरी पर है,और सोमवार को भी ये प्रदर्शन जारी रहा। चिंता की बात ये है की इतने दाम बढ जाने के बावजूद भी कच्चे तेल के दामों में स्थिरता के कोइ आसार दिखाई नहीं पड रहे। मसलन, महंगाई की मार से हुई तंग जेब में अभी और तंगी देखने की पुरी संभावनाए है।Petrol Price: लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

कोरोना के मुशकिल दौर ने जहां बडे बडे देशों की कमर तोड दी वहीं दूसरी तरफ चीन की अर्थव्यवस्था अपने उच्चतम स्तर पर है। इसी वजह से यहां कच्चे तेल का आयात बीते जनवरी से ही हर दिन 11.12 मिलियन की दर से बढा रहा है, जिसका असर लगातार हमारी जेब पर पड रहा है। भविष्य में भी इसमें और बढोतरी के अनुमान है,और इसी वजह से सोमवार को भी पेट्रोल – डीजल की कीमतों में बढोतरी दर्ज की गई।

सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया। बता दे कि इस समय पुरे देशभर में ही पेट्रोल डीजल के दाम अपने उच्चतम स्तर पर है।Petrol Price: लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

बीते 10 महीनों में 18 रूपये महंगा हुआ पेट्रोल

बीते 10 महीने में यदी पेट्रोल की कीमतों पर गौर करें तो हम पाएंगे की अब तक कुल 18 रूपयों की बढोतरी इसके दामों में हो चुकी है। वहीं इस साल भी करीब 5रुपए की बढोतरी इसमें अब तक हुई है। वहीं दूसरी तरफ डीजल के दाम देखें तो वहां भी बीते 10 महीनों में 16 रूपए की बढोतरी हुई है।Petrol Price: लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

दिल्ली 88.99 79.35
मुंबई 95.46 86.34
चेन्नई 91.19 84.44
कोलकाता 90.25 82.94
नोएडा 87.70 79.78
रांची 86.86 83.91
बेंग्लूरु 91.97 84.12
पटना 91.38 84.57
चंडीगढ 85.64 79.06

Share this story