Samachar Nama
×

Dream astrology: स्वप्नशास्त्र से जानिए आने वाले सपनों का सही मतलब

स्वप्नज्योतिषशास्त्र में सपनों से जुड़ी कई सारी बातें बताई गई हैं वही ऐसा माना जाता है कि सुबह का सपना हमेशा सच होता हैं इसी तरह सपने में कुछ चीजों को देखने का भी शुभ व अशुभ अर्थ होता हैं स्वप्नशास्त्र के मुताबिक सपनों का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं इससे भविष्य
Dream astrology: स्वप्नशास्त्र से जानिए आने वाले सपनों का सही मतलब

स्वप्नज्योतिषशास्त्र में सपनों से जुड़ी कई सारी बातें बताई गई हैं वही ऐसा माना जाता है कि सुबह का सपना हमेशा सच होता हैं इसी तरह सपने में कुछ चीजों को देखने का भी शुभ व अशुभ अर्थ होता हैं स्वप्नशास्त्र के मुताबिक सपनों का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं इससे भविष्य के बारे में भी पता चलता हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में सपने से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं। Dream astrology: स्वप्नशास्त्र से जानिए आने वाले सपनों का सही मतलबअगर कोई सपने में आग देखेगा तो डरना जाहिर सी बात हैं मगर यहां हम आकपो बता दें कि असल में ऐसा सपना देखने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं या धन के वापिस मिलने के शुभ संकेत होते हैं मगर इसके विपरित आग में किसी को लगता हुआ देखना अशुभ होता हैं इससे कारोबार में रुकावटें आने लगती हैं।Dream astrology: स्वप्नशास्त्र से जानिए आने वाले सपनों का सही मतलब

सपने में दीवाली या कोई त्योहार मनाने से जीवन में भी खुशियों का आगमन होता हैं घर का वातावरण सकारात्मक होने से परिवार के सदस्यों से रिश्ते और भी गहरे व मजबूत होते हैं साथ ही धन से जुड़ी समस्या भी दूर हो जाती हैं।Dream astrology: स्वप्नशास्त्र से जानिए आने वाले सपनों का सही मतलब

अगर कोई मर चुका किसी के सपने में आकर बात करें तो उसे शुभ माना जाता हैं ऐसा कहते है कि इससे व्यक्ति की कोई बहुत पुरानी इच्छा जल्द ही पूरी हो जाती हैं अगर आपको सपने में जलता हुआ दीपक दिखाई देता हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता हैं जलता दिया अंधेरे को रौशनी में बदल देता हैं ये हमेशा अच्छा संकेत होता हैं इसका अर्थ हैं कि आपकी उम्र बढ़ गई हैं। Dream astrology: स्वप्नशास्त्र से जानिए आने वाले सपनों का सही मतलब

Share this story