Samachar Nama
×

अगर आप डिश देखते हो तो आपके लिए खुशखबरी है

आज कल स्मार्टफोन का जमाना आ गया है जिस कारण से टीवी का उपयोग कम हो गया है लेकिन फिर भी हर घर में आपको टीवी मिल जायेगी। क्योंकि टीवी का क्रेज आज भी बरकरार है, लोग चाहे टीवी देखे या फिर ना देखे लेकिन घर में टीवी जरूर रखते हैं। डीडी डिश फ्री को ही ज्यादात्तर लोग घरों में लगाते है
अगर आप डिश देखते हो तो आपके लिए खुशखबरी है

आज कल स्मार्टफोन का जमाना आ गया है जिस कारण से टीवी का उपयोग कम हो गया है लेकिन फिर भी हर घर में आपको टीवी मिल जायेगी। क्योंकि टीवी का क्रेज आज भी बरकरा है, लोग चाहे टीवी देखे या फिर ना देखे लेकिन घर में टीवी जरूर रखते हैं। डीडी डिश फ्री को ही ज्यादात्तर लोग घरों में लगाते है, जिसके कारण से कोई एक्सट्रा खर्चा भी नही करना पड़ता हैं। अगर आप डिश देखते हो तो आपके लिए खुशखबरी है

आज तक आप डीडी डिश फ्री में 100 चैनल ही देख पा रहे थे, लेकिन अब आप 600 चैनल देख पायेंगे, ये सेवा जल्द ही शुरू हो सकती हैं। जिसके बाद से कई ग्राहकों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। आप भी इसको फायदा उठा सकते हो। ये कदम कंपनी ने शायद ज्यादा ग्राहक जोड़ने के लिए उठाया हैं।

अगर आप डिश देखते हो तो आपके लिए खुशखबरी है

जल्द ही यह उपलब्ध कराए जाएंगे डीडी फ्री डिश में 600 से अधिक चैनल और ट्राई ने हाल ही में लिए गए फैसले के अनुसार डीडी फ्री डिश सर्विस प्रोवाइडर व केबल धारको से मनमाने ढंग से पैसा वसूल रहे ग्राहकों को कीमत को कम किया हैं।

अगर आप डिश देखते हो तो आपके लिए खुशखबरी है

जिसके बाद आप पहले से अधिक चैनल्स का लाभ उठा पाओगी। इसमें नए चैनल्स कब कर जोड़ दिए जायेंगे इसको लेकर कोई खबर सामने नही आयी है, पर यूजर्स को ये तोफहा जल्द मिलने वाला हैं। ट्राई ने हाल ही में अपने नए नियमों में बदलाव किया था जिसके अनुसार कई नियम बदले हैं। पहले यूजर्स से कंपनिया मनमाने ढ़ग से पैसे लेती थी लेकिन अप नए नियमों को लागू करने के बाद ऐसा नही होगा।

अगर आप डिश देखते हो तो आपके लिए खुशखबरी है

आज कल स्मार्टफोन का जमाना आ गया है जिस कारण से टीवी का उपयोग कम हो गया है लेकिन फिर भी हर घर में आपको टीवी मिल जायेगी। क्योंकि टीवी का क्रेज आज भी बरकरार है, लोग चाहे टीवी देखे या फिर ना देखे लेकिन घर में टीवी जरूर रखते हैं। डीडी डिश फ्री को ही ज्यादात्तर लोग घरों में लगाते है अगर आप डिश देखते हो तो आपके लिए खुशखबरी है

Share this story