Samachar Nama
×

कल है गंगा दशहरा, पापों से मुक्ति के लिए करें गंगा स्नान

पर्व त्योहारों को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता हैं, वही गंगा दशहरा का पावन पर्व भी लोग बड़ी आस्था से मनाते हैं यह हर साल ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता हैं इस साल यह शुभ तिथि 20 जून दिन रविवार यानी कल पड़ रही हैं कथाओं के
कल है गंगा दशहरा, पापों से मुक्ति के लिए करें गंगा स्नान

पर्व त्योहारों को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता हैं, वही गंगा दशहरा का पावन पर्व भी लोग बड़ी आस्था से मनाते हैं यह हर साल ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता हैं कल है गंगा दशहरा, पापों से मुक्ति के लिए करें गंगा स्नानइस साल यह शुभ तिथि 20 जून दिन रविवार यानी कल पड़ रही हैं कथाओं के मुताबिक इस दिन मां गंगा भागीरथ की कठोर तपस्या के बाद स्वर्ग से धरती पर आई थी।कल है गंगा दशहरा, पापों से मुक्ति के लिए करें गंगा स्नान मान्यताओं के मुताबिक इस दिन विधि विधान से गंगा माता की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती हैं इसलिए हर साल इस शुभ दिन पर हरिद्वार पर भक्तों की भीड़ जमा होती हैं मगर पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना महामारी का कहर होने से आप घर पर ही रहकर पूजा कर सकते हैं तो आज हम आपको गंगा दशहरा की पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।कल है गंगा दशहरा, पापों से मुक्ति के लिए करें गंगा स्नान

गंगा दशहरा मुहूर्त—
दशमी तिथि आरंभ— जून, शनिवार 19, 2021, शाम 06:45 से
दशमी तिथि समाप्त— जून, रविवार, 20, 2021, शाम 04:21 बजे तककल है गंगा दशहरा, पापों से मुक्ति के लिए करें गंगा स्नान

मान्यताओं व पुराणों के मुताबिक मां गंगा के धरती पर आने पर एक साथ दस शुभ योग बने थे माना जाता है कि इस शुभ दिन पर गंगा माता की पूजा व गंगा स्नान करने से दस पापों से मुक्ति मिलती हैं ये पाप हैंकल है गंगा दशहरा, पापों से मुक्ति के लिए करें गंगा स्नान परस्त्री गमन, हिंसा, चुगली करना, सम्पत्ति हड़पना, किसी की बुराई करना, गाली देना, असत् भाषण, चोरी, दूसरों को हानि पहुंचाना और झूठा आरोप लगाना आदि इसके साथ ही इस दिन दान करने से भी विशेष लाभ मिलता हैं। इस दिन मां गंगा की आरती जरूर करनी चाहिए।कल है गंगा दशहरा, पापों से मुक्ति के लिए करें गंगा स्नान

 

Share this story