Samachar Nama
×

कमाल की “काली मिर्च” जानिए फायदे

जयपुर, काली मिर्च हर घर की रसौई में पाई जाती है। यह एक औषधि युक्त एक मसाला है जो हमें कई सारी बिमारियों से बचाता है। काली मिर्च में पिपरीन नामक तत्व पाया जाता है, जो इसके स्वाद को अलग बनाता है। इसमें मैग्नीशियम, मैंगनीज, जिंक, क्रोमियम, आयरन, पोटैशियम, विटामिन ए और सी,जैसे तत्व पाए
कमाल की “काली मिर्च” जानिए फायदे

जयपुर, काली मिर्च हर घर की रसौई में पाई जाती है। यह एक औषधि युक्‍त एक मसाला है जो हमें कई सारी बिमारियों से बचाता है। काली मिर्च में पिपरीन नामक तत्‍व पाया जाता है, जो इसके स्वाद को अलग बनाता है। इसमें मैग्नीशियम, मैंगनीज, जिंक, क्रोमियम, आयरन, पोटैशियम, विटामिन ए और सी,जैसे तत्व पाए जाते हैं। वहीं इसमें विटामिन ए और सी होंने की वजह से यह हमारी आखों के लिए भी बहुत फायदा करती है। काली मिर्च में इतने गुण है कि यह कैंसर जैसी बीमारी से भी हमारी रक्षा करती है। काली मिर्च हमारी त्वचा को कोमल व सुंदर बनाए रखने में बहुत सहायक होती है। तो आज हम आपको बता रहे है काली मिर्च के गुण…..कमाल की “काली मिर्च” जानिए फायदे

करती है एंटी एजिंग का काम

हमारे चेहर की झुर्रियों को कम करने के लिए दो चम्मच काली मिर्च व दो चम्मच दही को लेकर दोनों को को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना ले। उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। जब चह लेप सूख जाए तो गुनगुने पानी से साफ कर ले। ऐसा करने से आपकों एक अलग ही ताजगी का एहसास होगा।Image result for एंटी एजिंग

वहीं इस प्रयोग को नियमित रूप से किया जाए तो इससे उम्र के साथ दिखने वाली चेहरे की झाइयां भी कम हो जाती है। साथ ही इसका कोई नुकसान भी नहीं है और खास बात तो यह है कि इसे हर मौसम में काम में लिया जा सकता है।

शहद व काली मिर्च का प्रयोग

काली मिर्च को पीसकर शहद में मिला ले। और इसे ह्ल्के हाथ से अपने चेहरे पर लगाए। सूखने के बाद धो ले इस प्रयोग से तत्काल चेहरे पर चमक आएगी।Image result for एंटी एजिंग

बॉडी लोशन के रूप में करे प्रयोग

कुछ बूंदे काली मिर्च के तेल की लेकर चेहरे पर पड़ने वाले डार्क सर्कल पर लगाए ऐसा करने से बहुत जल्दी आपको फायदा दिखाई देने लगेगा।

Share this story