Samachar Nama
×

जानिए की शादी तय होकर भी क्यों टूट जाती है?

जयपुर। कई बार कई लोगो के साथ ऐसा घटता है कि शादी तय हो जाती है शादी की तैयारी शुरु हो जाती है लेकिन किन्हीं कारणों से अक्सर टूट जाता है। इसके लिए कई बार कुंड़ली के ग्रह इसके लिए जिम्मेदार होता है। अगर कुंडली में सातवें घर का स्वामी सप्तमांश कुंडली में किसी भी
जानिए की शादी तय होकर भी क्यों टूट जाती है?

जयपुर। कई बार कई लोगो के साथ ऐसा घटता है कि शादी तय हो जाती है शादी की तैयारी शुरु हो जाती है लेकिन किन्हीं कारणों से अक्सर टूट जाता है। इसके लिए कई बार कुंड़ली के ग्रह इसके लिए जिम्मेदार होता है। अगर कुंडली में सातवें घर का स्वामी सप्तमांश कुंडली में किसी भी नीच ग्रह के साथ अशुभ भाव में बैठा हो तो ऐसी स्थिति में शादी का तय होना मुश्किल होता है।

जानिए की शादी तय होकर भी क्यों टूट जाती है?

  • कुंड़ली के दूसरे भाव का स्वामी अगर अकेला सातवें घर में हो व शनि पांचवें या दशम भाव में होने से वक्री या नीच की राशि होने पर शादी तय होने के बाद टूट जाती है। अगर किसी के जन्म समय में श्रवण नक्षत्र होने व कुंडली कही भी मंगल व शनि का योग होने से शादी तय होकर भी टूट जाती है। अगर मूल नक्षत्र में किसी का जन्म हुआ है व गुरु सिंह राशि में है तो शादी टूट जाती है।

जानिए की शादी तय होकर भी क्यों टूट जाती है?

  • अगर किसी की कुंडली मांगलिक होती है तो ऐसे लोगो का विवाह होकर भी तलाक हो जाता है।
  • अगर किसी की राशि में दूसरे भाव का स्वामी नीचस्थ लग्नेश के साथ मंगल व शनि देख रहें है तो ऐसे लोगो का तलाक होने की संभावना रहती है।

जानिए की शादी तय होकर भी क्यों टूट जाती है?

  • अगर किसी की कुंडली में सप्तमेश का अष्टमेश हो या जन्म कुंडली का अष्टमेश सप्तमांश कुंडली का लग्नेश होने पर दोनों कुंडली में लग्नेश एवं सप्तमेश अगर अपने से आठवें घर के स्वामी से देख रहें होते है तो इसके कारण तलाक होना निश्चित होता है।

जानिए की शादी तय होकर भी क्यों टूट जाती है?

  • अगर किसी की कुंडली में अगर बारहवें शुक्र व तीसरे उच्च का चन्द्रमा होने पर ऐसे लोगो का चरित्र भ्रष्ट होता है।

Share this story