Samachar Nama
×

जानिए ऐसे संकेत जो आपको बताएंगे कि आपको जॉब कब छोड़नी चाहिए !

आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो कि आपको बताएंगी कि आपको आपक जॉब कब चेंज कर लेनी चाहिए। जब आप आॅफिस में जाने के बाद काम से जी चुराने लें तो आप को समझ लेना चाहिएं कि अब आपका जॉब चेंज करने का समय आ गया है। आपको बता दें
जानिए ऐसे संकेत जो आपको बताएंगे कि आपको जॉब कब छोड़नी चाहिए !

आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो कि आपको बताएंगी कि आपको आपक जॉब कब चेंज कर लेनी चाहिए। जब आप आॅफिस में जाने के बाद काम से जी चुराने लें तो आप को समझ लेना चाहिएं कि अब आपका जॉब चेंज करने का समय आ गया है।

आपको बता दें कि समय-समय पर अधिकतर लोग लगातार एक जैसा काम करके बोर हो जाते हैं मगर आपको लम्बें समय तक बोरियत महसूस हो और काम में आपका मन नहीं लगे तो आपको आपकी जॉब छोड़ देनी चाहिए और दूसरी जॉब देख लेनी चाहिए।

बताया जाता है कि क्या कंपनी के उद्देश्य और आपके पर्सनल उद्देश्य में अंतर होता हैं अगर मौजूदा कंपनी में काम करते हुए भी आपका पर्सनल ग्रोथ नहीं हो रहा है तो आपको उसे हासिल करने के लिए दूसरी नौकरी की तलाश शुरू कर देनी चाहिए।

अक्सर हम देखते हैं कि अधिकतर लोग जॉब चेंज नहीं करते हैं चाहे उनका बॉस उन पर कितना ही चिल्लाएं मगर भी भी वह जॉब नहीं छोड़ते हैं चाहे उनके प्रति उनके बोस का ऐटिट्यूड नेगेटिव ही क्यों ना हो जाएं। मगर वह जॉब् चेंज नहीं करते हैं । यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपको अब जॉब चेंज कर लेनी चाहिए।

कभी कभार आपके ऑफिस का नकारात्मक माहौल भी आपकी ग्रोथ में रोड़े अटकाना शुरू कर देता है। जिसके कारण आपके सहयोगी आपके बारे में हर समय शिकायत करते रहते हैंं। यदि आपके साथ भी ऐसा हो तो आपको भी जॉब चेंज कर लेनी चाहिए।

जॉब्स से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा

अगर आप भी जा रहे हैं इंटरव्यू देने तो ध्यान रखें ये पांच जरूरी बातें, जानिए !

कोलकाता पुलिस ने रिक्त् पदों पर आवेदन आमं​त्रित किए, जानिए क्या है एप्लाई की प्रोसेस !

अगर आप भी बनना चाहते हैंं सरकार टीचर तो शिक्षा विभाग में निकली है बम्पर नौकरियां !

Share this story