Samachar Nama
×

जानिए माइक्रोमैक्स के Canvas Infiniti की कुछ खास बातें…

माइक्रोमैक्स कंपनी ने कैनवस इनफिनिटी नाम से बिल्कुल सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। इस खूबसूरत स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज भी इन्क्लूड है। इस स्मार्टफोन में डूअल कैमरे लगे हैं जिसमें रियर कैमरा 13 मेगा पिक्सल का
जानिए माइक्रोमैक्स के Canvas Infiniti की कुछ खास बातें…

माइक्रोमैक्स कंपनी ने कैनवस इनफिनिटी नाम से बिल्कुल सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। इस खूबसूरत स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल एचडी ​डिस्प्ले लगा हुआ है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज भी इन्क्लूड है।

इस स्मार्टफोन में डूअल कैमरे लगे हैं जिसमें रियर कैमरा 13 मेगा पिक्सल का तथा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कैनवस इनफिनिटी का कैमरा परफॉर्मेंस डीसेंट है। इन कैमरों से रात में ही वीडियो या फिर कोई फोटो क्लिक कर सकते हैं। फोटोग्राफी के शौकीन इन कैमरों को काफी लाइक करेंगे।

जानिए माइक्रोमैक्स के Canvas Infiniti की कुछ खास बातें…
micromax canvas

इस स्मार्टफोन में 2900mAh की एक बैटरी भी है। माइक्रोमैक्स का यह बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में 9,999 रूपए में आसानी से उपलब्ध है। हांलाकि इस फोन के बॉक्स पर लिखी प्राइस रेट 13,999 रुपए है। मटैलिक बैक माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी को प्रीमियम लुक देती है।

कैमरे के पीछे एक बैटरी, दो सिम कार्ड स्लॉट तथा माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट आसानी से नजर आएंगे। बड़े डिस्प्ले के बावजूद भी इस स्मार्टफोन के पीछे लगे फिंगरप्रिंट सेंसर तक उंगलिया आराम से पहुंच जाती हैं।
जहां तक इस स्मार्टफोन में 2900mAh की लगी बैटरी का सवाल इसका बैक अप बहुत कमजोर है ऐसे में फास्ट चार्जिंग का ना होना यूजर्स को एकबारगी निराश जरूर करता है।

गैजेट्स/टेक से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा

Share this story