Samachar Nama
×

नहीं मानी सैमसंग, आखिरकार उतार ही दिया Galaxy A8s, जानिए कीमत-फीचर्स ?

जयपुर। साल 2018 अपने अब अंतिम पड़ाव पर है। स्मार्टफोन लांचिंग के हिसाब से देखा जाए तो इस साल कई स्मार्टफोन लांच हुए हैं। यही नहीं सैमंसग ने अपनी अंतिम स्मार्टफोन उतार दिया है । बता दें की इस फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी ए8एस है। इस स्मार्टफोन का हर किसी को इंतजार रहा था
नहीं मानी सैमसंग, आखिरकार उतार ही दिया Galaxy A8s, जानिए कीमत-फीचर्स ?

जयपुर। साल 2018 अपने अब अंतिम पड़ाव पर है। स्मार्टफोन लांचिंग के हिसाब से देखा जाए तो इस साल कई स्मार्टफोन लांच हुए हैं। यही नहीं सैमंसग ने अपनी अंतिम स्मार्टफोन उतार दिया है । बता दें की इस फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी ए8एस है। नहीं मानी सैमसंग, आखिरकार उतार ही दिया Galaxy A8s, जानिए कीमत-फीचर्स ?

इस स्मार्टफोन का हर किसी को इंतजार रहा था ।फोन के जब फीचर्स की बात की जाती है तो यह हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। सबसे बड़ी बात फोन में आपको Infinity O डिस्प्ले मिल जाता है। वहीं 3 कैमरे भी दिए गए हैं । स्मार्टफओन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रेश्यो 19:59 होगा।

नहीं मानी सैमसंग, आखिरकार उतार ही दिया Galaxy A8s, जानिए कीमत-फीचर्स ?

वहीं स्मार्टफोन के लिए चीन की वेबसाइट पर रिजिस्ट्रेशन भी ओपन हो चुका है। यही नहीं इसे दो मैमोरी वेरिएंट्स 6 जीबी रैम, 128 जीबी मेमोरी और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी मिल सकता है । वहीं आप फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक स्टोरज को बढ़ा सकते हैं ।

नहीं मानी सैमसंग, आखिरकार उतार ही दिया Galaxy A8s, जानिए कीमत-फीचर्स ?

इसके अलावा स्मार्टफोन में तीन कैमरे हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 24 मैगापिक्सल का दूसरा, कैमरा 4 मैगापिक्सल का जबकि तीसरा कैमरा दस मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

नहीं मानी सैमसंग, आखिरकार उतार ही दिया Galaxy A8s, जानिए कीमत-फीचर्स ? वहीं अगर इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3,400mAh की बैटरी जा सकती है। आपको यह भी बता दें की गैलेक्शी ए8एस में एंडरॉयड ओरियो 8.1पर आधारित UI 9.5दिया गया है। ख़बरों की माने तो इस स्मार्टफोन की बिक्री  20 दिसंबर से शुरु हो रही है । अगर आप भी ऐसे ही फोन की तलाश कर रहे हैं तो इसे खरीद सकते हैं ।

Share this story