Samachar Nama
×

IPL की सभी टीमों की कैैसे करती हैं कमाई, जानिए यहां

आईपीएल में हर साल आठ टीमें भाग लेती हैं जो खिलाड़ियों पर तो करोड़ों रूपए लुटाती हैं साथ ही खुद भी कमाई करती हैं । आईपीएल टीमों के कमाई कई सोर्स हैं जिनमें स्पॉन्सर्स, मीडिया राइट्स, टिकट सेल, प्राइज मनी आदि शामिल हैं। बता दें कि आईपीएल की गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग में होती है सीजन 13 के लिए नीलामी में हाल ही सम्पन्न हुई है।
  IPL की सभी  टीमों की कैैसे करती हैं कमाई, जानिए यहां

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)  आईपीएल 2020 नीलामी हाल ही में खत्म हुई है जहां लीग की सभी आठ टीमें ने करोड़ों रूपए खर्च किए हैं । दुनिया की सबसे बड़ी लीग को लेकर हर किसी के मन में यह सवाल होता है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी कमाई किस तरह से करती हैं। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आईपीएल टीमों की कमाई के सोर्स क्या होते हैं।

  IPL की सभी  टीमों की कैैसे करती हैं कमाई, जानिए यहां

पहला सोर्स – किसी टीम के लिए कमाई का जो मुख्य सोर्स होता है वह स्पॉन्सर्स है। मैच में बाउंड्री रोप से लेकर प्लेयर्स की जर्सी, हेल्मेट, बैट कैप्स, पैड, शूज हर चीज के स्पॉन्सर होते हैं जो अपनी पब्लिसिटी के लिए टीमों को करोड़ रूपए देते हैं । टीमों को सबसे ज्यादा पैसा उन स्पॉन्सर्स से मिलता है जिनका नाम टीम के खिलाड़ी की जर्सी पर होता है।

  IPL की सभी  टीमों की कैैसे करती हैं कमाई, जानिए यहां

दूसरा सोर्स – किसी आईपीएल टीम के लिए दूसरा सोर्स मीडिया राइट्स । बीसीसीआई ब्रॉडकास्टिंग के मीडिया राइट्स चैनल्स को बेचता है और इससे होने वाली कमाई को हिस्सा टीमों में एंग्रीमेंट के तहत बांटता है।

तीसरा सोर्स – आईपीएल मैच के टिकट सेल से टीमों को 10 से 15 पर्सेंट की कमाई होती है जिस टीम के जितने ज्यादा फैन फॉलोअर्स होते हैं उसे उतना ज्यादा फायदा होता है । आईपीएल में टिकटों की कीमत आमतौर पर 800 से लेकर 20000 रूपए तक होती है।

  IPL की सभी  टीमों की कैैसे करती हैं कमाई, जानिए यहां

 चौथा सोर्स– अगर टीम के पास बढ़िया ब्रांड वैल्यू वाले प्लेयर्स तो टीम को कमाई में फायदा मिलता है। उदाहरण के दौरान धोनी, कोहली जैसे खिलाड़ी के टीम में होने से ज्यादा इन्वेस्टर्स ब्रांड मिल जाते हैं।

पांचवां सोर्स – आईपीएल टीम के लिए एक और कमाई का मुख्य सोर्स प्राइज मनी है जो भी टीम खिताब पर कब्जा करती है उसका फायदा फ्रेंचाइजी को भी सीधे तौर पर होता है।

  IPL की सभी  टीमों की कैैसे करती हैं कमाई, जानिए यहां

 

आईपीएल में हर साल आठ टीमें भाग लेती हैं जो खिलाड़ियों पर तो करोड़ों रूपए लुटाती हैं साथ ही खुद भी कमाई करती हैं । आईपीएल टीमों के कमाई कई सोर्स हैं जिनमें स्पॉन्सर्स, मीडिया राइट्स, टिकट सेल, प्राइज मनी आदि शामिल हैं। बता दें कि आईपीएल की गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग में होती है सीजन 13 के लिए नीलामी में हाल ही सम्पन्न हुई है। IPL की सभी टीमों की कैैसे करती हैं कमाई, जानिए यहां

Share this story