Samachar Nama
×

सुख संपत्ति के लिए आज जरूर करें ये महाउपाय

स्नान ध्यान के बाद भगवान भैरव के मंदिर में जाकर अबीर, गुलाल, चावल, पुष्प और सिंदूर चढ़ाएं। भगवान भैरव की कृपा पाने के लिए नीले पुष्प अवश्य ही अर्पित करें। निश्चित रूप से भैरव कृपा होगी और मनोकामना पूरी होगी। वही सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा सौ ग्राम काले तिल और सवा 11 रुपए लेकर एक सवा मीटर काले कपड़े में रखकर पोटली बना लें। इसे कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव को अर्पित करें। कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव को नींबू की माला या सिर्फ 5 नींबू चढ़ाने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं
सुख संपत्ति के लिए आज जरूर करें ये महाउपाय

आपको बता दें, कि कालाष्टमी के दिन भगवान शिव का विग्रह रूप माने जाने वाले कालभैरव की पूजा अर्चना विशेष महत्वपूर्ण मानी जाती हैं उन्हें शिव का पांचवा अवतार भी कहा जाता हैं इनके दो रूप हैं पहला बटुक भैरव जो भक्तें को अभय देने वाले सौम्य रूप में प्रसिद्ध हैं, तो वही काल भैरव अपराधिक प्रवृतियों पर नियंत्रण करने वाले भयंकर दंडनायक है। सुख संपत्ति के लिए आज जरूर करें ये महाउपायभगवान भैरव के भक्तों का अनिष्ट करने वाले को तीनों लोकों में कोई शरण नहीं दे सकता हैं काल भी इनसे भयभीत रहता हैं इ​सलिए इन्हें काल भैरव और हाथ में त्रिशूल तलवार और डंडा होने के कारण इन्हें दंडपाणि भी कहा जाता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव के कृपा पाने के लिए कौन से उपाय लाभकारी साबित हो सकते हैं तो आइए जानते हैं। सुख संपत्ति के लिए आज जरूर करें ये महाउपायआपको बता दें, कि स्नान ध्यान के बाद भगवान भैरव के मंदिर में जाकर अबीर, गुलाल, चावल, पुष्प और सिंदूर चढ़ाएं। भगवान भैरव की कृपा पाने के लिए नीले पुष्प अवश्य ही अर्पित करें। निश्चित रूप से भैरव कृपा होगी और मनोकामना पूरी होगी।सुख संपत्ति के लिए आज जरूर करें ये महाउपाय

वही सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा सौ ग्राम काले तिल और सवा 11 रुपए लेकर एक सवा मीटर काले कपड़े में रखकर पोटली बना लें। इसे कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव को अर्पित करें। कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव को नींबू की माला या सिर्फ 5 नींबू चढ़ाने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं वही कालाष्टमी पर किए गए इस उपाय से भैरव भक्त को जीवन में अपार धन, यश और सफलता प्राप्त होती हैं।

सुख संपत्ति के लिए आज जरूर करें ये महाउपाय

स्नान ध्यान के बाद भगवान भैरव के मंदिर में जाकर अबीर, गुलाल, चावल, पुष्प और सिंदूर चढ़ाएं। भगवान भैरव की कृपा पाने के लिए नीले पुष्प अवश्य ही अर्पित करें। निश्चित रूप से भैरव कृपा होगी और मनोकामना पूरी होगी। वही सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा सौ ग्राम काले तिल और सवा 11 रुपए लेकर एक सवा मीटर काले कपड़े में रखकर पोटली बना लें। इसे कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव को अर्पित करें। कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव को नींबू की माला या सिर्फ 5 नींबू चढ़ाने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं सुख संपत्ति के लिए आज जरूर करें ये महाउपाय

Share this story

Tags