Samachar Nama
×

प्रयाग में कुंभ के लिए तैयार हो रहा है महापुल, देखें तस्वीर

जयपुर। प्रयागराज में इस बार अर्ध कुंभ लग रहा है। अगर साल 15 जनवरी से अर्ध कुंभ के लिए अभी से ही प्रयाग में तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई है जिन पर काम जोर शोर से चल रही है। इस बार कुंभ के लिए गंगा नदी पर 22
प्रयाग में कुंभ के लिए तैयार हो रहा है महापुल, देखें तस्वीर

जयपुर। प्रयागराज में इस बार अर्ध कुंभ लग रहा है। अगर साल 15 जनवरी से अर्ध कुंभ के लिए अभी से ही प्रयाग में तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई है जिन पर काम जोर शोर से चल रही है। इस बार  कुंभ के लिए गंगा नदी पर 22 पांटून पुल बनाए जाएंगे, जिस का निर्माण शुरू कर दिया गया है। कुंभ के लिए लोक निर्माण विभाग ने ऐलान किया है कि दो पांटून पुल फाफामऊ की ओर भी तैयार किए जाएंगे।

प्रयाग में कुंभ के लिए तैयार हो रहा है महापुल, देखें तस्वीर

अभी तक पांटून पुल संगम से काली सड़क के बीच ही तैयार किया जाता था लेकिन इस बार दो पुल फाफामऊ की ओर से भी बनाए जाएंगे।  जिसके कारण कुंभ में आने वाले लोगो को लाभ मिलेगा। इन पुलों को बनाने में लगभग 75 करोड़ की लागत लगेगी।

प्रयाग में कुंभ के लिए तैयार हो रहा है महापुल, देखें तस्वीर

इस बार लगने वाले अर्ध कुंभ में योगी सरकार ने नया लोगो यानी प्रतीक चिन्ह जारी कियी है। इस बार कुंभ का लोगो रहेगा सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ । कुंभ मेला सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ के सूक्ति वाक्य को परिभाषित करेगा, जिसका अर्थ है सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला कुंभ।

प्रयाग में कुंभ के लिए तैयार हो रहा है महापुल, देखें तस्वीर

प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारी के अन्तर्गत रेलवे भी 700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना पर काम कर रही है। कुंभ के लिए बने प्लान के अन्तर्गत प्रयागराज जंक्शन में बी चार बड़े अहाते बनाए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 10 हजार तीर्थयात्री ठहर सकेंगे।

प्रयाग में कुंभ के लिए तैयार हो रहा है महापुल, देखें तस्वीर

कुंभ का शुभारंभ मकर संक्रांति के दिन से हो रहा है,  इस दिन सूर्य और चन्द्रमा, वृश्चिक राशि में और वृहस्पति, मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मकर संक्रांति में बनने वाले इस योग को ‘कुम्भ स्नान-योग’ माना जाता है। कुंभ के लिए यह दिन विशेष मंगलिक माना जाता है।

 

 

Share this story