Samachar Nama
×

कहीं आप तो नहीं कर रहें हैं जीवन में इस बड़ी गलती को

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में चींटियों के आने को अशुभ संकेत माना जाता है, जिसमें लाल चीटियां आएं तो समझ जाएं अच्छे दिन जाने वाले हैं। इन पर चीनी डाल देने से संकट का समय टल जाता है। काली चीटियां आएंतो रोग और शोक आने का संकेत होता है, इन्हें आटा और चीनी मिक्स करके डालने से आने वाली बला को टाला जा सकता है। चीटियों को कभी भी मारना नहीं चाहिए। इनको भगाने के लिए आटा या हल्दी डाल दें।
कहीं आप तो नहीं कर रहें हैं जीवन में इस बड़ी गलती को

जयपुर। हम सभी लोग कई बार जाने अंजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण से जीवन में पछताना पड़ता है। इसमें कई बार जब हम परेशानियों में घिरते हैं तो इस बारे में तो हमें पता ही नहीं होता है कि आखिर हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। आज हम इस लेख में कुछ ऐसी ही बातों को बता रहें हैं जिसको हम जीवन में जानें अंजाने में कर बैठते हैं।

कहीं आप तो नहीं कर रहें हैं जीवन में इस बड़ी गलती को

इस लेख में हम बात कर रहे हैं एक छोटी सी चींटी की जो एक विशालकाय हाथी को भी मौत के घाट उतारने का सामर्थ रखती है। ऐसे में हम सभी लोग अक्सर घर में चींटियों के आने पर उन्हें मार देते हैं, लेकिन ऐसा करने से हम अपने दुर्भाग्य को ही निमंत्रण देते हैं। चीटियों को कभी भी मारना नहीं चाहिए। इनको भगाने के लिए आटा या हल्दी डाल दें।

कहीं आप तो नहीं कर रहें हैं जीवन में इस बड़ी गलती को

इसके साथ ही हम लोग अगर नियमित चींटियों को आटा डालते हैं तो इससे जीवन में आने वाले संकटों से बचा जा सकता है। ऐसा करना हमारे बिज़नेस और जॉब के लिए भी शुभ रहता है। चीटियों को आटा देने से शनि से संबंधित दोष से बचाव होता है।

कहीं आप तो नहीं कर रहें हैं जीवन में इस बड़ी गलती को

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में चींटियों के आने को अशुभ संकेत माना जाता है, जिसमें लाल चीटियां आएं तो समझ जाएं अच्छे दिन जाने वाले हैं। इन पर चीनी डाल देने से संकट का समय टल जाता है। काली चीटियां आएंतो रोग और शोक आने का संकेत होता है, इन्हें आटा और चीनी मिक्स करके डालने से आने वाली बला को टाला जा सकता है।

कहीं आप तो नहीं कर रहें हैं जीवन में इस बड़ी गलती को

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में चींटियों के आने को अशुभ संकेत माना जाता है, जिसमें लाल चीटियां आएं तो समझ जाएं अच्छे दिन जाने वाले हैं। इन पर चीनी डाल देने से संकट का समय टल जाता है। काली चीटियां आएंतो रोग और शोक आने का संकेत होता है, इन्हें आटा और चीनी मिक्स करके डालने से आने वाली बला को टाला जा सकता है। चीटियों को कभी भी मारना नहीं चाहिए। इनको भगाने के लिए आटा या हल्दी डाल दें। कहीं आप तो नहीं कर रहें हैं जीवन में इस बड़ी गलती को

Share this story