Samachar Nama
×

जानिए दिशा का महत्व और संबंधित काम के बारे में

जयपुर। वास्तु शास्त्र के अनुसार हर दिशा का संबंध किसी न किसी खास काम से होता है। इसके साथ ही प्रत्येक दिशा का संबंध किसी न किसी प्रकार की ऊर्जा से माना गया है इस कारण से जीवन में सफलता और असफलता का संबंध दिशा से भी जुडा होता है। इस लेख में हम दिशा
जानिए दिशा का महत्व और संबंधित काम के बारे में

जयपुर। वास्तु शास्त्र के अनुसार हर दिशा का संबंध किसी न किसी खास काम से होता है। इसके साथ ही प्रत्येक दिशा का संबंध किसी न किसी प्रकार की ऊर्जा से माना गया है इस कारण से  जीवन में सफलता और असफलता का संबंध दिशा से भी जुडा होता है। इस लेख में हम दिशा का संबंध काम से बता रहे है।

जानिए दिशा का महत्व और संबंधित काम के बारे में

  • वास्तु के अनुसार पढ़ाई के लिये पूर्व दिशा को सबसे अच्छा माना गया है। इस दिशा की ओर पढाई करने से पढा हुआ याद रहता है व ध्यान भी लगता है।
  • वास्तु में पूजा पाठ व मंदिर में पूजा करते समय मुंह को पश्चिम दिशा की ओर रखें अगर यह संभव न हो तो मुंह पूर्व दिशा की ओर भी रख सकते हैं। अन्य दिशा की ओर न रखें।

जानिए दिशा का महत्व और संबंधित काम के बारे में

  • वास्तु  के अनुसार दुकान या ऑफिस में काम की सफलता के लिए मुखिया का मुंह उत्तर दिशा की ओर होना जरुरी है।
  • वास्तु  में माना जाता है कि खाना बनाने वाले का मुंह पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, व  खाना खाते समय मुंह पूर्व और उत्तर दिशा की ओर रखना शुभ माना जाता है

जानिए दिशा का महत्व और संबंधित काम के बारे में

  • वास्तु  में माना जाता है कि सोते समय दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना चाहिए ऐसा करने से रिश्तों में हमेशा विश्वास और प्यार बना रहता है।
  • वास्तु में कहा जाता है कि जब भी किसी नए काम की शुरुआत उस समय हमेशा अपने मुख को उत्तर दिशा की ओर करके शुरु करें ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है व काम में कोई रुकावट नहीं आती।

 

Share this story