Samachar Nama
×

इस दिन से गूंजेंगी शहनाइयां, जाने विवाह के शुभ दिन के बारे में

जयपुर। एक महीने से चल रहा मलमास मकर संक्राति के दिन जब भगवान सूर्य़ मकर राशि में प्रवेश करेंगे उस समय से मलमास खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही अगले दिन पौषशुक्ल पक्ष नवमीं से मांगलिक कामें की फिर से शुरुआत होगी फिर से शादियों की शहनाइयां गूंजनी शुरू हो जाएगी। ज्योतिषि के अनुसार 14
इस दिन से गूंजेंगी शहनाइयां, जाने विवाह के शुभ दिन के बारे में

जयपुर।  एक महीने से चल रहा मलमास मकर संक्राति के दिन जब भगवान सूर्य़ मकर राशि में प्रवेश करेंगे उस समय से मलमास खत्म हो जाएगा।  इसके साथ ही अगले दिन पौषशुक्ल पक्ष नवमीं से मांगलिक कामें की फिर से शुरुआत होगी फिर से शादियों की शहनाइयां गूंजनी शुरू हो जाएगी।

इस दिन से गूंजेंगी शहनाइयां, जाने विवाह के शुभ दिन के बारे में

ज्योतिषि के अनुसार 14 जनवरी की शाम 7.52 बजे सूर्य धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश करेंगा जिससे मलमास का अंत होगा। इसके साथ ही 15 जनवरी से सारे मांगलिक काम की शुरुआत हो जाएंगी। फिर से शहनाइ गूंजने लगेगी।

इस दिन से गूंजेंगी शहनाइयां, जाने विवाह के शुभ दिन के बारे में

15 जनवरी को पहला सावा आठ रेखीय सावा है, जिसे ज्योतिष में सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है। इसके साथ ही जिस घर में विवाह होने वाला है उस घर में शादियों की खरीददारी एक बार फिर से जोर शोर से होने लगेगी।

इस साल ज्योतिष के अनुसार मार्च तक करीब 22 सावे है जिनमें से 2 अबूझ सावे हैं जिसमें 10 फरवरी उस दिन बसंत पंचमी का त्यौहार है तो 8 मार्च को फुलरा दोज है। ये दो दिन अबूझ सावे हैं।

इस दिन से गूंजेंगी शहनाइयां, जाने विवाह के शुभ दिन के बारे में

इसके साथ ही जनवरी में 15, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 27, 29 को विवाह के शुभ दिन हैं। तो वहीं फरवरी में 6, 8, 9, 10, 19, 21, 22 को विवाह के शुभ दिन है। इसके साथ ही मार्च में 2, 3, 8, 9, 10, 12 इन दिनों में विवाह के शुभ दिन है।

इस दिन से गूंजेंगी शहनाइयां, जाने विवाह के शुभ दिन के बारे में

मलमास के खत्म होने के बाद फिर से मांगलिक काम की शुरुआत होगी। अब विवाह, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार आदि कई कामों के लिए शुभ दिन हैं, जिन दिनों में इन मांगलिक कामों को किया जाएंगा। इसके साथ ही बसंत पंचमी व फुलेरी दूज के दिन को अबूझ दिन हैं, जिन दिनों में बगैर किसी पंडित से पूछे कोई भी मांगलिक काम करना शुभ रहता हैं।

Share this story