Samachar Nama
×

पितृ पक्ष 2018: जानिए शुरु कब हो रहा है, व किस तिथि को कौन सा श्राद्ध आएगा

जयपुर। हिन्दू धर्म में सभी कामें के लिए तिथि के अनुसार समय का निर्धारण किया गया है। जैसे नवरात्री के नौ दिन देवी के होते हैं दिपावली में धन की देवी, गणेश जी व कुबेर की पूजा की जाती है उसी प्रकार हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष के लिए भी दिन निर्धारित है। पितृ पक्ष
पितृ पक्ष 2018: जानिए शुरु कब हो रहा है, व किस तिथि को कौन सा श्राद्ध आएगा

जयपुर। हिन्दू धर्म में सभी कामें के लिए तिथि के अनुसार समय का निर्धारण किया गया है। जैसे नवरात्री के नौ दिन देवी के होते हैं दिपावली में धन की देवी, गणेश जी व कुबेर की पूजा की जाती है उसी प्रकार हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष के लिए भी दिन निर्धारित है। पितृ पक्ष पूर्णिमा से अमावस्या तक के 15 दिन होते हैं। इन 15 दिनों में पितरों को याद किया जाता है उनके लिए तर्पण श्राद्ध व ब्राह्मण को दान व भोजन कराया जाता है।

पितृ पक्ष 2018: जानिए शुरु कब हो रहा है, व किस तिथि को कौन सा श्राद्ध आएगा

श्राद्ध को पितृपक्ष के नाम से जाने जाता है इस समय किसी भी प्रकार का कोई मांगलिक काम नहीं किया जाता है। इसके साथ ही इस साल पितृ पक्ष 24 सितम्बर  से 8 अक्टूबर तक रहने वाले हैं।  इन दिनों में पितरों को याद किया जाएंगा व पितरों का श्राद्ध किया जाएंगा। ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष के दौरान पृथ्वी लोक में आए हुए पितरों का तर्पण करने से उनको मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही जिस तिथि को पितरों की मृत्यु होती है, उसी तिथि पर पितरों का श्राद्ध किया जाता है।

पितृ पक्ष 2018: जानिए शुरु कब हो रहा है, व किस तिथि को कौन सा श्राद्ध आएगा

 

पितरों का श्राद्ध व तर्पण करने से पितरों को मुक्ति मिलने के साथ घर में सुख शान्ति के साथ ही पितरों का आशीर्वाद मिलता है जिससे घर में हमेशा समृद्धि बनी रहती है। पितर पक्ष में पितरों का श्राद्ध करने से पितर दोष से भी मुक्ति मिलती है। जिससे घर की खुशहाली हमेशा बनी रहती है।

पितृ पक्ष 2018: जानिए शुरु कब हो रहा है, व किस तिथि को कौन सा श्राद्ध आएगा

यहां जानिए किस तिथि को कौन सा श्राद्ध होगा

24 सितंबर 2018 पूर्णिमा श्राद्ध
25 सितंबर 2018 प्रतिपदा श्राद्ध
26 सितंबर 2018 द्वितीय श्राद्ध
27 सितंबर 2018 तृतिया श्राद्ध
28 सितंबर 2018 चतुर्थी श्राद्ध
29 सितंबर 2018 पंचमी श्राद्ध
30 सितंबर 2018 षष्ठी श्राद्ध
1 अक्टूबर 2018 सप्तमी श्राद्ध
2 अक्टूबर 2018 अष्टमी श्राद्ध
3 अक्टूबर 2018 नवमी श्राद्ध

पितृ पक्ष 2018: जानिए शुरु कब हो रहा है, व किस तिथि को कौन सा श्राद्ध आएगा

4 अक्टूबर 2018 दशमी श्राद्ध
5 अक्टूबर 2018 एकादशी श्राद्ध
6 अक्टूबर 2018 द्वादशी श्राद्ध
7 अक्टूबर 2018 त्रयोदशी श्राद्ध, चतुर्दशी श्राद्ध
8 अक्टूबर 2018 सर्वपितृ अमावस्या

Share this story