Samachar Nama
×

जो व्यक्ति खरमास में करता है ये काम वो कभी नहीं बन पाता धनवान

जयपुर। ज्योतिष शास्त्र में खरमास उस समय को कहा जाता है जब सूर्य वृश्चिक राशि को त्यागकर धनु राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से लेकर सूर्य के धनु राशि में रहने तक को मल मास या खरमास का समय माना जाता है। जैसे ही सूर्य धनु राशि में प्रवेष करते
जो व्यक्ति खरमास में करता है ये काम वो कभी नहीं बन पाता धनवान

जयपुर। ज्योतिष शास्त्र में खरमास उस समय को कहा जाता है जब सूर्य वृश्चिक राशि को त्यागकर धनु राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से लेकर सूर्य के धनु राशि में रहने तक को मल मास या खरमास का समय माना जाता है। जैसे ही सूर्य धनु राशि में प्रवेष करते हैं वैसे ही खरमास प्रारंभ हो जाता है।

जो व्यक्ति खरमास में करता है ये काम वो कभी नहीं बन पाता धनवान

इस साल 16 दिसंबर से खर मास शुरू हो गया है जो 14 जनवरी तक रहेगा। शास्त्रों के अनुसार खर मास के लिए माना जाता है कि कोई भी मांगलिक काम खरमास के दौरान नहीं किया जाता। इसके साथ ही कुछ ऐसे काम भी है जो खसमास में नहीं किये जाते।

जो व्यक्ति खरमास में करता है ये काम वो कभी नहीं बन पाता धनवान

शास्त्रों में माना जाता है कि जो व्यक्ति खरमास में इन कामों को करता है उसे जीवन में कभी भी धन प्राप्त नहीं होता, इन कामों को करने से देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं इसके साथ ही ऐसा करने से व्यक्ति को धन की कमी का सामना करना पडता है। इसके साथ ही जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है,  आज इस लेख में हम खरमास में क्या काम नहीं करने चाहिए इस बारे मे बता रहें हैं।

जो व्यक्ति खरमास में करता है ये काम वो कभी नहीं बन पाता धनवान

  • खसमास में देव निंदा नहीं करनी चाहिए न ही किसी से झगड़ा करना चाहिए।
  • खरमास में पलंग पर नहीं सोना चाहिए व खरमास में एक बार भोजन ग्रहण करना चाहिए।
  • खरमास में शराब, मांसाहार इनका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • खरमास में अगर कोई भीख मांगने घर आता है तो उसे खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए।

Share this story