Samachar Nama
×

माघ के शुभ महीने में जानें इस माह की शुभ तिथि, स्नान व दान के शुभ दिन

जयपुर। माघ के महीने को सबसे शुभ महीना माना जाता है। माघ माह में पूरे भारत में प्रमुख तीर्थों स्थानें पर मेलों का आयोजन होता है, जिनमें प्रयाग व हरिद्वार के माघ मेले तो प्रसिद्ध हैं। इस बार प्रयागराज में कुंभ का आयोजन होने से इस माघ माह की शान ओर बढ गई है। 21
माघ के शुभ महीने में जानें इस माह की शुभ तिथि, स्नान व दान के शुभ दिन

जयपुर। माघ के महीने को सबसे शुभ महीना माना जाता है। माघ माह में पूरे भारत में प्रमुख तीर्थों स्थानें पर मेलों का आयोजन होता है, जिनमें प्रयाग व हरिद्वार के माघ मेले तो प्रसिद्ध हैं। इस बार प्रयागराज में कुंभ का आयोजन होने से इस माघ माह की शान ओर बढ गई है।  21 जनवरी से माघ का महीना शुरु हो गया, जो 19 फरवरी तक रहेगा।

माघ के शुभ महीने में जानें इस माह की शुभ तिथि, स्नान व दान के शुभ दिन

माघ माह को  हिन्दु धर्म में सबसे शुभ माह माना जाता है। माघ माह में स्नान, दान, तप व उपवास करने का बहुत महत्व माना गया है। इस लेख में माघ माह में आने वाले व्रत, व्रत के महत्व और दान के बारे में बाता रहें हैं।

माघ के शुभ महीने में जानें इस माह की शुभ तिथि, स्नान व दान के शुभ दिन

षटतिला एकादशी

माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी भी कहा जाता है। इस एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है व तिल व तिल से बनी वस्तुओं का दान किया जाता है। षटतिला एकादशी में काले तिल का दान करना  विशेष माना जाता है।

मौनी अमावस्या

माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है, इस अमावस्या पर पितरों ने निमित्त तर्पण किया जाता है व पितरों के नाम पर ब्राह्मण को भोजन कराया जाता है।

माघ के शुभ महीने में जानें इस माह की शुभ तिथि, स्नान व दान के शुभ दिन

अचला सप्तमी

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी, सूर्य सप्तमी, आरोग्य सप्तमी या पुत्र सप्तमी इन नाम से जाना जाता है। अचला सप्तमी के दिन स्नान-दान करना पितरों का तर्पण करना व सूर्य को जल चढाना विशेष माना जाता है।

माघ के शुभ महीने में जानें इस माह की शुभ तिथि, स्नान व दान के शुभ दिन

भीमाष्टमी

माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भीष्म अष्टमी नाम से जाना जाता है। इस दिन के लिए मान्यता है कि इस दिन भीष्म पितामह के निमित्त तर्पण व जलदान किया जाता है, ऐसा करने से पूरे साल के पाप नष्ट हो जाते है।

माघ पूर्णिमा

माघ पूर्णिमा के दिन स्नान व  दान करने से सूर्य-चंद्रमा के दोषों से निजात प्राप्त किया जा सकता है। जीवन में सफलता पाने के लिए दूध में मिश्री मिलाकर सफ़ेद शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है।

 

Share this story