Samachar Nama
×

Kim Kardashian Divorce: जल्द ही तलाक लेने जा रहे किम कदर्शियां और कान्ये वेस्ट

ग्लैमर की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां पर रिश्ते बनते और बिगड़ते समय नहीं लगता है। यहां आए दिन रिश्ते बनते हैं और कब बिगड़ जाते हैं ये किसी को पता नहीं चलता। अब हाल ही में एक और स्टार के ब्रेकअप तलाक लेने की खबरें सामने आ रही हैं। पापुलर अमेरिकन रियलिटी टीवी
Kim Kardashian Divorce: जल्द ही तलाक लेने जा रहे किम कदर्शियां और कान्ये वेस्ट

ग्लैमर की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां पर रिश्ते बनते और बिगड़ते समय नहीं लगता है। यहां आए दिन रिश्ते बनते हैं और कब बिगड़ जाते हैं ये किसी को पता नहीं चलता। अब हाल ही में एक और स्टार के ब्रेकअप तलाक लेने की खबरें सामने आ रही हैं। पापुलर अमेरिकन रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां जल्द ही अपने पति कान्ये वेस्ट को तलाक देने वाली है। उन्होंने इसके लिए पिछले हफ्ते ही तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी। अब जैसे ही इस बात की जानकारी किम कदर्शियां और कान्ये वेस्ट के चाहने वालों को मिली उसके बाद से ही उनके फैंस काफी दुखी हैं। फैंस नहीं चाहते हैं कि कान्ये वेस्ट और किम कदर्शियां एक दूसरे से अलग हो जाएं। हालांकि जिस तरह की परिस्थितियां है उसको देखते हुए ये दो दोनों तलाक लेना चाहते हैं।Kim Kardashian Divorce: जल्द ही तलाक लेने जा रहे किम कदर्शियां और कान्ये वेस्टकिम कदर्शियां और कान्ये वेस्ट के तलाक लेने की नौबत कैसे आई है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, किम कदर्शियां और कान्ये वेस्ट दोनों ने वकीलों से मुलाकात की थी। किम को लगता है कि शादी बचाने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया है लेकिन कान्ये वेस्ट ने इस शादी को बचाने के लिए कोई भी मदद नहीं करना चाहते हैं।Kim Kardashian Divorce: जल्द ही तलाक लेने जा रहे किम कदर्शियां और कान्ये वेस्ट हालांकि इस दौरान मैरिज काउंसलर के पास भी जाना चाहती थी मगर कान्ये वेस्ट ने इसके लिए मना कर दिया। उन्होंने तलाक का फैसला किया हालांकि यह बात अलग है कि किम कदर्शियां कान्ये वेस्ट से बहुत प्यार करती है और उनसे अलग नहीं होना चाहती हैं। लेकिन जिस तरह की परिस्थितियां दोनों के बीच है उसको देखते हुए किम कदर्शियां को यह फैसला सही लग रहा है। वह अपने तलाक में कोई भी ड्रामा नहीं चाहती हैं। Kim Kardashian Divorce: जल्द ही तलाक लेने जा रहे किम कदर्शियां और कान्ये वेस्टजिसकी वजह से वह तलाक लेना चाहती हैं और वह इस टेंशन को दूर ही रखना चाहती। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2012 में और एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इसके 2 साल बाद ही दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली थी।Kim Kardashian Divorce: जल्द ही तलाक लेने जा रहे किम कदर्शियां और कान्ये वेस्ट

Allu Arjun Pushpa: फिल्म पुष्पा को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए अल्लू अर्जुन कर रहे ये काम

B’wood Actress: सिर्फ करीना ही नहीं इन अभिनेत्रियों ने भी किया था 40 साल के बाद मां बनने का फैसला

Bhoot Police Release: सामने आई भूत पुलिस फिल्म की रिलीज डेट, साथ ही रिलीज हुआ पोस्टर

Share this story