Samachar Nama
×

पोलार्ड ने किया धमाका, महज इतनी बॉल में जड़ डाला तूफानी शतक

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। सेंट लूसिया स्टार और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है।और इस मैच में सेंट लुसिया के स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 226 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया हैं। इस मैच में सेंट लूसिया स्टार टीम
पोलार्ड ने  किया धमाका, महज इतनी बॉल में जड़ डाला तूफानी शतक

जयपुर ( स्पोर्ट्स  डेस्क)। सेंट लूसिया स्टार और बारबाडोस ट्राइडेंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है।और इस मैच में सेंट लुसिया के स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 226 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया हैं। पोलार्ड ने  किया धमाका, महज इतनी बॉल में जड़ डाला तूफानी शतक

इस मैच में सेंट लूसिया स्टार टीम के कप्तान केरोन पोलार्ड ने तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है। बात दें की पोलार्ड ने इस मैच में 54 गेंद में 104 रन की विस्फोटक और धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं।

पोलार्ड ने  किया धमाका, महज इतनी बॉल में जड़ डाला तूफानी शतक

यही नहीं  इस मैच में सेंट लूसिया स्टार टीम के ओपनर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने भी तूफानी पारी खेली। फ्लेचर ने इस मैच में मात्र 52 गेंद में 80 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और छह लंबे लंबे छक्के शामिल है। बता दें की  वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी के गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है,

पोलार्ड ने  किया धमाका, महज इतनी बॉल में जड़ डाला तूफानी शतक

और  इस खिलाडी़ का टी 20 जैसे क्रिकेट प्रारुप में ही आक्रामक रुप देखने को मिलते हैं । हमनेे इस खिला़ड़ी की धमाकेदारी पारिया  आईपीएल में भी देखी हैं और यह सीपीएल यानि कैरेबियन प्रीमियलर लीग में तहलका मचा रहा है ।

पोलार्ड ने  किया धमाका, महज इतनी बॉल में जड़ डाला तूफानी शतक

बता दें की यह खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडिया के लिए  खेलता है यानि रोहित शर्मा की कप्तानी में। वैसे टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में पोलार्ड की टीम उनसे निरंतर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रखती है । क्योेंकि  अगर इस टीम के खिलाड़ी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता है । पोलार्ड वैसे भी लंबे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं।

पोलार्ड ने  किया धमाका, महज इतनी बॉल में जड़ डाला तूफानी शतक

Share this story