Samachar Nama
×

Kiccha Sudeep Birthday: 500 रूपए में पूरे महीने गुजारा करता था दबंग 3 का ये विलेन, ऐसे बनाई पहचान

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और बॉलीवुड की फिल्म दबंग 3 के विलेन किच्चा सुदीप का आज जन्मदिन है। किच्चा सुदीप का जन्म 2 सितंबर 1973 को मैसूर में हुआ था। उनको आज फिल्म इंडस्ट्री में सुदीप के नाम से जाना जाता है। किच्चा सुदीप ने सलमान खान की पिछले साल रिलीज फिल्म दबंग
Kiccha Sudeep Birthday: 500 रूपए में पूरे महीने गुजारा करता था दबंग 3 का ये विलेन, ऐसे बनाई पहचान

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और बॉलीवुड की फिल्म दबंग 3 के विलेन किच्चा सुदीप का आज जन्मदिन है। किच्चा सुदीप का जन्म 2 सितंबर 1973 को मैसूर में हुआ था। उनको आज फिल्म इंडस्ट्री में सुदीप के नाम से जाना जाता है। किच्चा सुदीप ने सलमान खान की पिछले साल रिलीज फिल्म दबंग 3 है जिसमे वो विलेन के रोल में नजर आए थें लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में किच्चा सुदीप एक जाना माना नाम है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के से जुड़ी कुछ अहम बाते बताने जा रहे हैं। Kiccha Sudeep Birthday: 500 रूपए में पूरे महीने गुजारा करता था दबंग 3 का ये विलेन, ऐसे बनाई पहचानकिच्चा सुदीप ने अपनी शुरूआती पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल से अभिनय के गुर सीखें। अपने ​करियर के शुरूआती दौर में किच्चा सुदीप काफी शर्मीलें स्वाभाव के हुआ करते थे लेकिन बाद में उनमे बदलाव आने लगा। किच्चा सुदीप की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब वो आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। Kiccha Sudeep Birthday: 500 रूपए में पूरे महीने गुजारा करता था दबंग 3 का ये विलेन, ऐसे बनाई पहचानउनके पास गुजारा करने के लिए सिर्फ 500 रूपए ही हुआ करते थे। संघर्ष के दिनों में उन्होंने आ​र्थिक स्थिति सही नहीं होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, लगातार मेहनत करते रहे और वो आज साउथ इंडस्ट्री के टॉप अभिनेता बन गए है। Kiccha Sudeep Birthday: 500 रूपए में पूरे महीने गुजारा करता था दबंग 3 का ये विलेन, ऐसे बनाई पहचानउनकी पहली फिल्म साल 1999 में स्पर्श आई। उनकी ये​ फिल्म ठीक थी लेकिन किच्चा सुदीप को पहचान फिल्म हुच्च से मिली थी। जिसका निर्देशन सुनील कुमार देसाई ने किया था। इसके बाद से किच्चा सुदीप के करियर को उड़ान मिली थी। उन्होंने साउथ की कई भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। साउथ की फिल्मों के साथ साथ किच्चा सुदीप ने राम गोपाल वर्मा की कई फिल्मों में काम किया है जिसमे उनकी फूंक, रक्त चरित्र और रक्त चरित्र 2 में काम किया है।Kiccha Sudeep Birthday: 500 रूपए में पूरे महीने गुजारा करता था दबंग 3 का ये विलेन, ऐसे बनाई पहचान उनकी इन फिल्मों को पसंद किया गया था। सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 में काम करने के बाद उनको बॉलीवुड में भी पहचान मिली। किच्चा सुदीप ने अपने अभिनय और मेहनत के दमपर लोगों का दिल जीता है।Kiccha Sudeep Birthday: 500 रूपए में पूरे महीने गुजारा करता था दबंग 3 का ये विलेन, ऐसे बनाई पहचान

SSR Death case: ड्रग के सवाल पर रिया ने बातों बातों में दिया हिंट, लपेटे में आ सकते हैं 2 नेता बॉलीवुड का 1 सुपरस्टार

SSR Death case: सुशांत मामले में मानवाधिकार आयोग के सवाल ने की BMC की हालत खस्ता, लपेटे में कपूर अस्पताल

SSR Death case: बड़ी खबर सुशांत का फोन नंबर उनके नाम से नहीं बल्कि इस नाम से सेव करती थी रिया

Share this story