Samachar Nama
×

Kia Motors ने महिंद्रा को पछाड़ा बनी देश की चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी

बीता फरवरी महीना देश के ऑटो सेक्टर के लिए खासा बेहतर रहा। इस महीने कई वाहन निर्माता कंपनियों ने बिक्री में शानदार ग्रोथ दर्ज की है। लंबे समय से कोरोना महामारी और कोरोबार में आई रूकावट से जूझ रही ऑटो सेक्टर ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। इसी क्रम में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन
Kia Motors ने महिंद्रा को पछाड़ा  बनी देश की चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी

बीता फरवरी महीना देश के ऑटो सेक्टर के लिए खासा बेहतर रहा। इस महीने कई वाहन निर्माता कंपनियों ने बिक्री में शानदार ग्रोथ दर्ज की है। लंबे समय से कोरोना महामारी और कोरोबार में आई रूकावट से जूझ रही ऑटो सेक्टर ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। इसी क्रम में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने फरवरी महीने में लंबी छलांग लगाई है और सीधे चौथे पायदान पर कब्जा जमाया है। वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने बिकी के रिपोर्टों को सार्वजनिक कर दिया है, इसी के साथ नंबरों की रेस भी शुरू हो गई है।Kia Motors ने महिंद्रा को पछाड़ा  बनी देश की चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी

ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीते फरवरी महीने में मारुति सुजुकी हमेशा की तरह नंबर वन पैसेंजर कार मेकर बनी है। मारुति सुजुकी ने फरवरी महीने में कुल 1,44,761 वाहनों की बिक्री की है वहीं 51,600 यूनिट्स वाहनों की बिक्री के साथ Hyundai दूसरे पायदान पर रही है। Tata Motors ने बीते फरवरी महीने में कुल 27,224 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है और तीसरे पोजिशन पर कब्जा किया है। पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले टाटा मोटर्स की बिक्री में भारी इजाफा देखा गया है।Kia Motors ने महिंद्रा को पछाड़ा  बनी देश की चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी

कंपनी ने पिछले साल के फरवरी महीने में महज 12,430 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। बीते साल 2019 में भारतीय बाजार में अपने कदम रखने वाले किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बीते फरवरी महीने में देश की दिग्गज कंपनी Mahindra को पछाड़ते हुए कुल 16,702 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है और चौथे पोजिशन पर कब्जा किया है। वहीं महिंद्रा ने फरवरी महीने में महज 15,380 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। पैसेंजर कार सेग्मेंट में बीते फरवरी महीने में काफी अच्छी ग्रोथ हुई है।Kia Motors ने महिंद्रा को पछाड़ा  बनी देश की चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी

देश में इस दौरान कुल लगभग 3,08,593 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले 23.1 प्रतिशत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि इस दौरान बाजार में कई नए मॉडलों ने दस्तक दी है और लोगों ने भी नए वाहनों की खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई है।

Share this story