Samachar Nama
×

खड़गपुर ने बना डाली कोरोना टेस्टिंग डिवाइस, एक घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

दोस्तों, देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच देश के भारतीय तकनीक संस्थानों ने अच्छी खबर दी है । बताया जा रहा है कि, आईआईटी खड़गपुर के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि उनकी विकसित एक अल्ट्रा-पोर्टेबल डिवाइस, जिसकी कीमत मात्र 400 रुपए है वो केवल एक ही घंटे में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट
खड़गपुर ने बना डाली कोरोना टेस्टिंग डिवाइस, एक घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

दोस्तों, देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच देश के भारतीय तकनीक संस्‍थानों ने अच्‍छी खबर दी है । बताया जा रहा है कि, आईआईटी खड़गपुर के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि उनकी विकसित एक अल्ट्रा-पोर्टेबल डिवाइस, जिसकी कीमत मात्र 400 रुपए है वो केवल एक ही घंटे में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट देगी । इसके बारे में सहायक प्रोफेसर अरिंदम मोंडल ने एक बयान में कहा, आईआईटी खड़गपुर शोधकतार्ओं द्वारा विकसित पोर्टेबल डिवाइस न केवल कोरोना की जांच करने में सक्षम है ।

आईआईटी खड़गपुर ने कहा कि इस नई तकनीक के परिणामों को सिंथेटिक वायरल आरएनए का उपयोग करके आरटी-पीसीआर मशीन से प्राप्त किए गए सभी मानक प्रयोगशाला नियंत्रणों का सख्ती से सत्यापन किया गया है । इसके आगे आपको बता दें कि, हर टेस्ट से के बाद डिवाइस में लगे पेपर कार्टेज को बदलना होगा ।

 

Share this story