Samachar Nama
×

मानसून सीजन में खान पान का रखें कुछ विशेष ध्यान , भूल कर भी न चखें इनक

बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में कीड़े मकौड़े निकलकर प्रजनन करते हैं। ये कीड़े फलों और सब्जियों खासकर हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे- पत्तागोभी, गोभी, ब्रॉकली, पालक आदि में पाए जाते हैं। इस मौसम में खासा ध्यान दें इन सब्जियों का सेवन करने से बचें जहां तक हो इन सब्जियों का सेवन ना ही करें ।
मानसून सीजन में खान पान का रखें कुछ विशेष ध्यान , भूल कर भी न चखें इनक

जयपुर । मानसून का सीजन आते ही हम सभी को खानपान की न जाने क्या क्या चीज़ें याद आ जाती है । सर्दी और मानसून यह दो ऐसे सीजन है जो की लोगो को ऐसे लगते है की इनमें तो उनको खाने पीने की पूरी छूट मिल जाती है । पर यही ही ऐसा मौसम होता है जो हमको सबसे ज्यादा बीमार कर सकता है ।मानसून सीजन में खान पान का रखें कुछ विशेष ध्यान , भूल कर भी न चखें इनक

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैन चीजों को आपको इस मौसम में खाने से बिलकुल परहेज या फिर नज़रअंदाज़ करना चाहिए । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या है वह जिनको खाने से इस बारिश के मौसम में बचना चाहिए ।मानसून सीजन में खान पान का रखें कुछ विशेष ध्यान , भूल कर भी न चखें इनक

बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में कीड़े मकौड़े निकलकर प्रजनन करते हैं। ये कीड़े फलों और सब्जियों खासकर हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे- पत्तागोभी, गोभी, ब्रॉकली, पालक आदि में पाए जाते हैं। इस मौसम में खासा ध्यान दें इन सब्जियों का सेवन करने से बचें जहां तक हो इन सब्जियों का सेवन ना ही करें । और यदि करें तो भी इस बात का ध्यान रखें की इनको आप उबाल कर ही काम में लें ।मानसून सीजन में खान पान का रखें कुछ विशेष ध्यान , भूल कर भी न चखें इनक

स्ट्रीट फूड में बारिश का पानी गया हो या फिर उनके बर्तन अच्छी तरह से धुलें न हों। ऐसे में दूषित खाना खाने से आप फूड पॉइजनिंग, डायरिया जैसी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

मानसून सीजन में खान पान का रखें कुछ विशेष ध्यान , भूल कर भी न चखें इनक

मॉनसून के दौरान हमारी बॉडी की पाचन क्षमता कम हो जाती है, जिसकी वजह से हम तले-भुने पकोड़े जैसी चीज़ें पचा नहीं पाते और पेट खराब हो जाता है। इसके अलावा ऐसे मौसम में बाहर से भी पकोड़े और तली-भुनी चीज़े खाने से बचें।यह आपको पेट का इन्फेक्शन भी तोहफे में दे सकते हैं ।

बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में कीड़े मकौड़े निकलकर प्रजनन करते हैं। ये कीड़े फलों और सब्जियों खासकर हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे- पत्तागोभी, गोभी, ब्रॉकली, पालक आदि में पाए जाते हैं। इस मौसम में खासा ध्यान दें इन सब्जियों का सेवन करने से बचें जहां तक हो इन सब्जियों का सेवन ना ही करें । मानसून सीजन में खान पान का रखें कुछ विशेष ध्यान , भूल कर भी न चखें इनक

Share this story