Samachar Nama
×

घरेलू नुस्खों के जरिये रखें होली में रंगों से स्किन का खास ख्याल

जयपुर । होली बस आने ही वाली है दो दिन बाद होली के रंग में हम सभी रंग जाने वाले हैं ,होली में खानपान , मस्ती रंग इन सभी का मजा करने के बाद अगर कोई मुसीबत बन जाती है तो वह है हमारी स्किन से रंगों को उतारना ,आज कल रंग इतने पक्के आ
घरेलू नुस्खों के जरिये रखें होली में रंगों से स्किन का खास ख्याल

जयपुर । होली बस आने ही वाली है दो दिन बाद होली के रंग में हम सभी रंग जाने वाले हैं ,होली में खानपान , मस्ती रंग इन सभी का मजा करने के बाद अगर कोई मुसीबत बन जाती है तो वह है हमारी स्किन से रंगों को उतारना ,आज कल रंग इतने पक्के आ रहे हैं की यह स्किन पर लगते ही हमारी स्किन में रम जाते हैं और जब हम होली खेल कर नहाने जाते हैं तब होली के रंगों को दूर करने के लिए हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं ।घरेलू नुस्खों के जरिये रखें होली में रंगों से स्किन का खास ख्याल

कभी बहुत ज्यादा केमिकल्स का उपयोग करते हैं कभी बहुत सारा साबुन लगा कर स्किन को रगड़ लेते हैं जिसकी वजह से हमारी स्किन खराब ही जाती है छील जाती है और हमारी स्किन से फिर भी रंग नही निकलता है , ऐसे में हम या तो बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं या फिर उन लोगों को कोसते हैं जो हमें रंग लगा जाते हैं , अरे अरे रुक जाइए आपको परेशान होने की जरा भी जरूरत नही है आपको सिर्फ और सिर्फ इन कुछ नुस्खों को अपनाने की जरूरत है आइये बात करते हैं इस बारे में ।घरेलू नुस्खों के जरिये रखें होली में रंगों से स्किन का खास ख्याल

इन नुस्खों को अपना कर आप अपनी स्किन से रंग तो दूर कर ही लेंगे साथ ही आप अपनी स्किन को खूबसूरत भी बना सकेंगे आपको बहुत ज्यादा कुछ नही करना है । घरेलू नुस्खों के जरिये रखें होली में रंगों से स्किन का खास ख्याल

आप ऐलोवीरा जेल लीजिये और उसमें मिल्क पाउडर , छाछ या दही मिला लीजिये उर इस मिश्रङ्को स्किन पर लगा लीजिये 10 मिनिट लगा कर रखने के बाद इसको हल्के हाथ से रगड़ लीजिये और उसके बाद टहन्दे पानी से धो लीजिये यह आपका रंग तो निकाल ही देगा साथ ही आपकी स्किन को बहुत ही सुंदर और चमकदार भी बना देगा ।घरेलू नुस्खों के जरिये रखें होली में रंगों से स्किन का खास ख्याल

आप हल्दी ,बेसन ,दही का भी मिश्रण बना कर अपनी स्किन पर लगा लीजिये यह उबटन की तरह काम करता है और यह स्किन से रंगों बहुत आसानी से निकाल कर  आपकी स्कीन को निखार देगा और आपकी स्किन बहुत ही खूबसूरत भी बना देता है ।घरेलू नुस्खों के जरिये रखें होली में रंगों से स्किन का खास ख्याल

 

Share this story