CSK से बाहर होने के डर के बीच घरेलू टी 20 टूर्नामेंट में Kedar Jadhav ने खेली धमाकेदार पारी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। केदार जाधव के लिए पिछले साल आईपीएल 2020 अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहते हुए वह फ्लॉप साबित हुए। यही वजह है कि केदार जाधव को चेन्नई सुपरकिंग्स से बाहर होने का डर सता रहा है।
AUS VS IND: बुमराह और जडेजा की वजह से चौथे टेस्ट में दबाव में होगी ऑस्ट्रेलिया, ये है कारण
हालांकि इन सब बातों के बीच केदार जाधव ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट में धमाकेदार पारी खेली ।केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन कर चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बार फिर सोचने के लिए मजबूर किया है। बता दें कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच मैच के दौरान केदार जाधव ने तूफानी पारी खेल डाली ।
Aus vs Ind : कोरोना वायस के चलते इतनी सख्ती के साथ ब्रिस्बेन में कैद हुई टीम इंडिया
उन्होंने छत्तीसगढ़ के विरुद्ध 45 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। बता दें कि इस मैच के तहत छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में महाराष्ट्र ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन बनाकर इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया।
Aus vs Ind : Ravindra Jadeja ने ऑस्ट्रेलिया में ही कराई सर्जरी , वापसी को लेकर कही बड़ी बात
बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के जरिए भारतीय खिलाड़ी आगामी आईपीएल के लिए अपने आपको तैयार कर रहे हैं। आईपीएल 2021 के लिए जल्द ही नीलामी का आयोजन किया जाएगा।
उससे पहले सभी टीमें खिलाड़ियों को रिलीज व रिटेन करेंगी। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज करती है या नहीं। बता दें कि पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स बड़े बदलाव कर सकती है। इसी वजह से केदार जाधव पर भी बाहर होने का संकट मंडरा रहा है।

