Samachar Nama
×

election: KCR के गढ़ में सेंध लगाने में जुटी सीएम जगन मोहन की बहन शर्मीला

इन दिनों पूरे देश में जगह जगह पर चुनाव आने वाले है। इसी के चलते सभी राजनितिक पार्टी अपनी एडी चोटी का जोर लगाते हुए वोटर्स को रिझाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में बुधवार को आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मीला बुधवार को तेलंगाना पहुंची। यहाँ पर
election:  KCR के गढ़ में सेंध लगाने में जुटी सीएम जगन मोहन की बहन शर्मीला

इन दिनों पूरे देश में जगह जगह पर चुनाव आने वाले है। इसी के चलते सभी राजनितिक पार्टी अपनी एडी चोटी का जोर लगाते हुए वोटर्स को रिझाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में बुधवार को आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मीला बुधवार को तेलंगाना पहुंची।

election:  KCR के गढ़ में सेंध लगाने में जुटी सीएम जगन मोहन की बहन शर्मीला

यहाँ पर उन्होंने अपनी योजनाओ का घोषणा करने से पहले छात्र और युवाओ का परामर्श लिया। बता दे की शर्मीला इससे पूर्व अपने दिवंगत पिता और अविभाजित आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके राजशेखर रेड्डी के विश्वास पात्रों से भी मुलाक़ात कर चुकी है। और अब उन्होंने तेलंगाना के छात्रों से मुलाक़ात की है। शर्मीला ने यहाँ राजनीति में प्रवेश करने से पहले यहाँ पर अपने निवास लोटस पॉण्ड पर यूनिवर्सिटी के छात्रों और युवाओ के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फीस और नौकरियों से संबंधित मसलो पर भी बात की।

 

तेलंगाना में चाहते है राजन्ना राज्यम

election:  KCR के गढ़ में सेंध लगाने में जुटी सीएम जगन मोहन की बहन शर्मीला

शर्मीला संग बात करने के बाद कुछ छात्रों  ने मीडिया को कहा की वे तेलंगाना ,राजन्ना राज्यम चाहते है ताकि फीस प्रतिपूर्ति ठीक से लागू हो पाए। राजन्ना राज्यम साल 2004 और 2009 के बीच अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के शासनकाल का एक सन्दर्भ है। उस वक्त रेडडी ने समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाओ को लागू किया था।

 

टीआरएस पर लगाया आरोप

election:  KCR के गढ़ में सेंध लगाने में जुटी सीएम जगन मोहन की बहन शर्मीला

युवाओ ने तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस पर आरोप लगाते हुए कहा की उसने अपने हितो के लिए छात्रों का उपयोग किया है। सत्ता मिलने के बाद उनकी समस्याओ को नजरअंदाज कर दिया। छात्रों ने आगे कहा की उन्हें शर्मीला ने ये भरोसा दिलाया है की वे सुनिश्चित करेगी की हर गरीब छात्र को शिक्षा दिलाने के लिए वाईएसआर द्वारा लाई की गयी योजनाओ को फिर से लागू किया जाए।

 

 

 

Share this story