Samachar Nama
×

इस करवा चौथ ऐसी होगी नक्षत्रों की स्थिति

सौभाग्य की कामना से किया जाने वाला अत्यंत कठिन व्रत करवाचौथ का हैं, यह व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को किया जाता हैं ज्योतिष के मुताबिक इस साल यह पर्व 17 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को पड़ रहा हैं इस दिन सूर्योदय 6 बजकर 17 मिनट पर और चतुर्थी तिथि का मान सम्पूर्ण दिन और रात्रिशेष 5 बजकर 28 मिनट तक कार्तिक नक्षत्र 3 बजकर 25 मिनट, पश्चात रोहिणी नक्षत्र हैं।
इस करवा चौथ ऐसी होगी नक्षत्रों की स्थिति

करवाचौथ का पर्व हिंदू धर्म की महिलाओं के लिए बहुत ही विशेष पर्व होता हैं वही अखण्ड सौभाग्य की कामना से किया जाने वाला अत्यंत कठिन व्रत करवाचौथ का हैं, यह व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को किया जाता हैं वही ज्योतिष के मुताबिक इस साल यह पर्व 17 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को पड़ रहा हैं बता दें कि इस दिन सूर्योदय 6 बजकर 17 मिनट पर और चतुर्थी तिथि का मान सम्पूर्ण दिन और रात्रिशेष 5 बजकर 28 मिनट तक कार्तिक नक्षत्र दिन में 3 बजकर 25 ​मिनट, पश्चात रोहिणी नक्षत्र हैं।इस करवा चौथ ऐसी होगी नक्षत्रों की स्थिति वही योग व्यतिपात और वरियान दोनो हैं चन्द्रमा वृषभ राशि पर उच्च में स्थिति हैं वही हिंदू धर्म पुराणों के मुताबिक चन्द्रमा नक्षत्रों में रोहिणी नक्षत्र अत्यधिक प्रिय हैं। उसकी स्थिति इसी नक्षत्र पर होने से वह प्रेम प्रवर्धन की समृद्धि करने वाला योग निर्मित कर रहा हैं।इस करवा चौथ ऐसी होगी नक्षत्रों की स्थिति

यह व्रत सुहागिन महिलाएं आपने पति की मंगल कामना और स मृद्धि के लिए रखती हैं इस व्रत में सुहागिन महिलाएं उक्त दिवस को सुबह से चन्द्रमा निकलने तक निर्जला व्रत रखती हैं वही दिनभर भजन ​मांगलिक और सात्विक कार्यों में व्यतीत रहती हैं और शाम से ही चन्द्र दर्शन तथा उसे अर्घ्य देने की तैयारी करने लगती हैं।इस करवा चौथ ऐसी होगी नक्षत्रों की स्थिति वही करवाचौथ के दिन सुंदर वस्त्र आभूषण धारण कर सम्पूर्ण श्रृंगार कर करवा की पूजा करती हैं इस व्रत में अर्घ्य देने के बाद ही वह कुछ खा पी सकती हैं वही बहुत सी महिलाएं व्रत को शुरू करने से पहले सूर्योदय के पूर्व कुछ मीठा आहार ग्रहण करती हैं।इस करवा चौथ ऐसी होगी नक्षत्रों की स्थिति

सौभाग्य की कामना से किया जाने वाला अत्यंत कठिन व्रत करवाचौथ का हैं, यह व्रत कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को किया जाता हैं ज्योतिष के मुताबिक इस साल यह पर्व 17 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को पड़ रहा हैं इस दिन सूर्योदय 6 बजकर 17 मिनट पर और चतुर्थी तिथि का मान सम्पूर्ण दिन और रात्रिशेष 5 बजकर 28 मिनट तक कार्तिक नक्षत्र 3 बजकर 25 ​मिनट, पश्चात रोहिणी नक्षत्र हैं। इस करवा चौथ ऐसी होगी नक्षत्रों की स्थिति

Share this story