बॉलीवुड में हाल ही में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारा अली खान अपने फिल्मी करियर के साथ ही इस समय अपनी निजी किस्सो को लेकर भी काफी चर्चा में है जी हां दरअसल अपने डेब्यू से पहले ही सारा अली खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत की थी।
इस शो में सारा ने कहा था कि वो कार्तिक को डेट करना चाहती है सारा की इस इच्छा के बाद लगातार कार्तिक के साथ डेटिंग की खबरें आने लगी वही कार्तिक ने भी सारा को डेट करने की बात पर हामी भरी थी हालांकि इस बात से पहले दोनों के बीच में किसी प्रकार का कोई रिश्ता नहीं देखा गया था।
हाल ही में कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत की कार्तिक यहां अपनी को स्टार कृति सेनेन के साथ आए।इस दौरान जब करण से पूछा गया कि वो सारा को कब डेट पर लेकर जा रहे है तो कार्तिक ने कहा कि वो सारा के साथ जल्दी ही डेट पर जाने वाले है फिलहाल वो सैफ की डिमांड पूरी कर रहे है जी हां कार्तिक ने कहा कि वो इस समय पैसे कमाने में लगे है।
गौरतलब है करण के शो में सैफ ने कहा था कि जो भी उनकी बेटी को डेट पर लेकर जाना चाहता है उसके पास बहुत सारा पैसा होना चाहिए हालांकि हो सकता है सैफ ने ये बात मजाक में कही हो लेकिन अब कार्तिक ने इसी गंभीरता से ले लिया है।और वो पैसा कमाने में जुटे है।
खैर फैंस को तो कार्तिक और सारा की इस डेट का अब बेसब्री से इंतजार है।खैर देखते है कपल कब डेट पर जाता है।फिलहाल तो सारा और कार्तिक अपनी अपनी फिल्मो में बिजी चल रहे है।