Kartik Aaryan: कोरोना की वजह से सिनेमाहॉल में नहीं ओटीटी पर रिलीज होगी कार्तिक की फिल्म धमाका, हुई बड़ी डील
बॉलीवुड के अभिनेता कार्तिक आर्यन आने वाले दिनों में बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनकी फिल्म धमाका भी शामिल है। जिसका ऐलान कुछ समय पहले ही मेकर्स ने किया था और कार्तिक आर्यन ने भी फिल्म की पूरी शूटिंग भी महज 10 दिनों में ही पूरी कर ली है। अब ऐसे में फिल्म धमाका को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि फिल्म को मेकर्स एक बार फिर से सिनेमाघरों में ना रिलीज करके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने वाले हैं।
अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका भी जल्द ही मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। जिसके लिए नेटफ्लिक्स ने मेकर्स से काफी बड़ी डील की है। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका की नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ की डील की है। धमाका के राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स मेकर्स को 135 करोड़ का भुगतान करने वाला है।
आपको बता दें कि ये पहली ऐसी फीचर फिल्म है जिसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इतनी मोटी रकम दी है। इससे पहले अमेज़न प्राइम वीडियो ने वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 के लिए 90 करोड़ से अधिक की डील की थी। वहीं अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी मेकर्स ने 110 करोड़ की डील की गई थी।
अगर हम बात करें फिल्म धमाका की तो इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन एक अर्जुन पाठक नाम के एक खोजी पत्रकार के रोल में नजर आने वाले है। जो आतंकवादियों के नापाक मंसूबे के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। फिल्म की शूटिंग अभिनेता ने महज 10 दिनों में ही पूरी कर ली थी। खबरों के अनुसार फिल्म धमाका जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मई और जून में रिलीज की जा सकती है।
Ashutosh Rana: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी आशुतोष राणा कोरोना के शिकार, खुद दी जानकारी
Malaika Arora: क्या मलाइका आरोड़ा ने अर्जुन कपूर से कर ली सगाई, फ्लॉन्ट की रिंग

