Samachar Nama
×

Karnataka : आर आर नगर उपचुनाव में सीआईएसएफ की दो कंपनियां रहेंगी तैनात

कर्नाटक में 3 नवंबर को राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआईएसएफ) की दो कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा तुमकुरु के सिरा विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने वाले हैं। पुलिस उपायुक्त(पश्चिम संभाग) संजीव कुमार एम पाटिल ने कहा कि सीआईएसएफ की ये कंपनियां बेंगलुरू पहुंच चुकी हैं। इन
Karnataka : आर आर नगर उपचुनाव में सीआईएसएफ की दो कंपनियां रहेंगी तैनात

कर्नाटक में 3 नवंबर को राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआईएसएफ) की दो कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा तुमकुरु के सिरा विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने वाले हैं। पुलिस उपायुक्त(पश्चिम संभाग) संजीव कुमार एम पाटिल ने कहा कि सीआईएसएफ की ये कंपनियां बेंगलुरू पहुंच चुकी हैं।

इन कंपनियों की तैनाती महत्वपूर्ण है, क्योंकि भाजपा के उम्मीदवार एन मुनिरत्ना ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर क्षेत्र में कैंपेन के लिए 4000 बाहरी लोगों को लाने का आरोप लगाया था और राजनीतिक हत्याओं का संदेह जताया था।

मुनिरत्ना ने कहा था कि केवल अर्धसैनिक बल की तैनाती ही उसके प्रतिद्वंदी की सुनियोजित हिंसा को रोक सकती है। उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्होंने कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्माई से बातचीत की थी।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story