Samachar Nama
×

Karnataka Cabinet Updates: कैबिनेट विस्तार को लेकर बवाल, BJP विधायकों की खुलकर बगावत आई सामने….

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी में बवाल मचा है। बीजेपी के कुछ विधायकों ने खुली बगावत का ऐलान किया है। पार्टी के विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा येदियुरप्पा को राजीति से संन्यास से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सीडी कोटा है और एक
Karnataka Cabinet Updates: कैबिनेट विस्तार को लेकर बवाल, BJP विधायकों की खुलकर बगावत आई सामने….

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी में बवाल मचा है। बीजेपी के कुछ विधायकों ने खुली बगावत का ऐलान किया है। पार्टी के विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा येदियुरप्पा को राजीति से संन्यास से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सीडी कोटा है और एक सीडी प्लस पैसा कोटा है। जो भी ब्लैकमेल करता है उसे मंत्री बना दिाय जाता है। इसके लिए कोटा है।

Karnataka Cabinet Updates: कैबिनेट विस्तार को लेकर बवाल, BJP विधायकों की खुलकर बगावत आई सामने….

बसनगौड़ा यतनाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को सीडी के जरिए ब्लैकमेल किया गया है। वहीं बीजेपी के एक और विधायक कालाकप्पा बंदी ने भी कैबिनेट विस्तार पर नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का वफादार रहा हूं। मंत्रिमंडल विस्तार से मैं खुश नहीं हूं। गौरतलब है कि सीएम येदियुरप्पा लंबे समय से मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते थे। आज 7 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी हाईकमान को मंत्रियों की लिस्ट सौंपी थी। कई दिनों तक हाईकमान ने माथापच्ची करने के बाद मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। लेकिन अब मंत्रियों के नाम को लेकर बवाल मचा है।

Karnataka Cabinet Updates: कैबिनेट विस्तार को लेकर बवाल, BJP विधायकों की खुलकर बगावत आई सामने….

कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मंत्रियों के नाम से नाराज बने हुए हैं। ऐसे में राज्य में बीजेपी नेताओं की खुली बगावत सामने आई है। बता दें कि कर्नाटक कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 27 मंत्री है। मंत्रीमंडल में 7 की जगह खाली है। मंत्री बनने वालों की सूची में अरविंद लिंबावली, एमटीबी नागराज, मुर्गेश निरानी उमेश कट्टी, अंगारा, योगेश्वर और शंकर आर का नाम शामिल है।

Share this story